डोर टू डोर कैंपेनिंग में जुटी कांग्रेस
BAREILLY: बरेली लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी डोर टू डोर कैंपेनिंग में जुटी हुई है। पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने वेडनसडे को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में कुंवरपुर एरिया में कैंपेनिंग की। उन्होंने कुंवरपुर तलैया, व्यवहार पैलेस, समता योग आश्रम एरिया के घरों में जाकर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केवल भ् वर्षो में इतना काम कराया जितना पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रवीण सिंह ऐरन फिर सांसद बने तो बरेली और विकसित होगी। इस ऑकेजन पर रचित सक्सेना, संजय बिसारिया, धीरज दीक्षित, गोपाल शर्मा, विष्णु यादव, गौरव शर्मा समेत कई मौजूद रहे।
जोनल कार्यकर्ताओं को मजबूत कर रही है कांग्रेसकांग्रेस ऑफिस में वेडनसडे को जोन 7 के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं और नेताओं को सक्रिय करने के लिए यह मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें जोन के जिला व शहर अध्यक्ष, पीसीसी सदस्यों, जिला व महानगर वार्ड और ब्लाकों के अध्यक्ष व जोन प्रभारी पदाधिकारी शामिल हुए। जोन 7 की प्रभारी और यूपी कांग्रेस की उपाध्यक्ष फूलवती सैनी और प्रदेश महासचिव सतीश आजमानी ने सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को एकजुट रहकर पार्टी के लिए लहर बनाने की अपील। उन्होंने कहा कि विकास केवल कांग्रेस की सरकार में ही हो सकता है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव पांडे, संचालन महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियां ने की। जबकि प्रदेश सचिव व कार्यालय प्रभारी अमजद सलीम, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, मुन्ना चौबे, अजय शुक्ला समेत कई मौजूद रहे।