- आयशा इस्लाम उनके पति व ससुर ने भी मंगाया नॉमिनेशन फार्म

BAREILLY: लोकसभा चुनाव के नॉमिनेशन का दौर शुरू हो चुका है। इसके साथ ही सभी कैंडीडेट्स ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशी फार्म मंगवा रहे हैं। एक बड़ी पार्टी के कैंडीडेट ने पहले दिन अपना पर्चा दाखिल कर दिया। जिस तरह बड़े लीडर अपनी सीट पक्की करने के लिए दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। उसी तरह बरेली में भी कैंडीडेट पर्चा खारिज ना हो जाए इसके लिए डमी कैंडीडेट के तौर पर नॉमिनेशन फाइल कर रहे हैं। सपा प्रत्याशी आयशा इस्लाम के साथ-साथ उनके परिवार के चार लोग नॉमिनेशन फाइल करेंगे। बसपा कैंडीडेट उमेश गौतम ने भी दो पर्चे दाखिल किए हैं।

पति व ससुर बने निर्दलीय प्रत्याशी

डीएम कोर्ट में ख्भ् बरेली लोकसभा सीट के लिए नामांकन किए जा रहे हैं। यहां से कैंडीडेट नॉमिनेशन के फार्म भी लेकर जा रहे हैं। यहां से मिले रिकॉर्ड के अनुसार चुनाव में आयशा के साथ-साथ उनके पति व ससुर ने भी नॉमिनेशन के लिए फार्म मंगवाया है। आयशा ने खुद को सपा का प्रत्याशी बताया है। इसके अलावा उनके पति सहजिल इस्लाम और ससुर इस्लाम साबिर ने खुद को निर्दलीय उम्मीदवार बताया है। पार्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है कि अगर किसी का पर्चा खारिज हो तो घर का दूसरा कोई कैंडीडेट चुनाव लड़ सके। पार्टी का कहना है कि बेटे राहिल का भी नॉमिनेशन फाइल किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive