एक ही लाउडस्पीकर से भाषण देंगे नेताजी
BAREILLY: चुनाव प्रचार के दौरान होने वाली जनसभाओं और प्रचार के संबंध में डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी ऑफिसर्स को निर्देश दिए है। आयोग के निर्देश पर जनसभाओं में सिर्फ एक लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत होगी। वह भी धीमी आवाज से बजाया जाएगा। आयोजक को प्रोग्राम की वीडियोग्राफी की सीडी एडमिनिस्ट्रेशन को अवेलेबल कराना होगा। डीएम ने सभी विधानसभाओं के सहायक रिटर्निग ऑफिसर को निर्देश दिया है कि, वे जनसभाए जुलूस या बैठकों के लिए तमाम शर्तो के साथ ही इजाजत देंगे।
जनसभा के लिए सरकारी बिल्डिंग व संपत्ति का इस्तेमाल नहीं होगा। आयोजन से सड़क पर जाम नहीं लगने की व्यवस्था करेंगे। लाउडस्पीकर हॉस्पिटल या स्कूलों के आसपास नहीं बजेंगे। लाउडस्पीकर का प्रयोग मॉर्निग म् बजे से रात क्0 बजे तक ही होगा। चुनाव संबंधी प्रोग्राम किसी भी धर्मस्थल में करने की इजाजत नहीं होगा। प्रत्याशी या पार्टी पदाधिकारी धर्म, जाति या व्यक्ति के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेंगे और न ही पुतला जलाएंगे।