- बड़े बकाएदारों के खिलाफ हुई कार्रवाई तो लगा रहे विभाग के चक्कर

- विभाग के नोटिस देने के बाद भी नहीं जमा किए थे बिजली के बिल

-अब कनेक्शन जोड़ने के लिए दौड़ रहे बकाएदार

BAREILLY: बिजली विभाग द्वारा बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई होते ही बड़े बकाएदार विभाग के चक्कर लगाने लगे हैं। पहले आनाकानी करने वाले बकाएदार अधिकारियों से बिजली कनेक्शन जोड़ने की गुहार लगाते फिर रहे हैं। पॉवर कॉरपोरेशन के निर्देश के बाद बिजली विभाग भ्,000 से अधिक बिल बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। जिससे बर्बाद हो रही बिजली और राजस्व के घाटे को पूरा किया जा सके।

क्,000 से अधिक पर कार्रवाई

पिछले एक महीने से अभियान चला रहे बिजली विभाग और सर्विलांस की टीम सैकड़ों लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी हैं। बिजली विभाग के फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन की बात करें तो पिछले एक महीने में अब तक 900 से अधिक बकाएदारों के खिलाफ शिकंजा कस चुका है। शहर के विभिन्न एरिया में चलाए गए अभियान के दौरान ख्00 से अधिक बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

अब लगा रहे विभाग के चक्कर

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए हैं, वह अब बिजली कनेक्शन को फिर से जोड़ने के लिए कॉन्टैक्ट कर रहे हैं। लेकिन ऐसे बकाएदारों के कनेक्शन तभी जोड़े जाएं़गे जब वे उनका पूरा बिल जमा हो जाएगा। बिजली बिल जमा ने करने की स्थिति में कनेक्शन किसी भी हाल में नहीं जोड़े जाएंगे। विभाग के तीनों डिविजनों की बात करें तो, हर रोज क्0-क्भ् लोग क्वेरी करने के लिए पहुंच रहे हैं।

Posted By: Inextlive