बारिश से उड़ाया बिजली विभाग का 'फ्यूज'
- कोहाड़ापीर और डीडीपुरम सब स्टेशन हुए ठप
- फॉल्ट ठीक करने में विभाग के कर्मचारी लगे रहे BAREILLY: फ्राइडे को हुई झमाझम बारिश से शहर के दो सब स्टेशन ठप हो गए। वहीं संजय नगर, सुभाषनगर, बड़ा बाजार, सिविल लाइन सहित अन्य एरिया में लोकल फॉल्ट के चलते आधे शहर में बिजली संकट बनी रही। फॉल्ट ठीक करने के लिए विभाग के ऑफिसर्स और कर्मचारी पूरे दिन लगे रहे, फिर भी कई एरिया में बिजली सप्लाई सुचारु नहीं हो सकी। दो सब स्टेश्ान हुए ठपबारिश के चलते कोहाड़ापीर और डीडीपुरम सब स्टेशन ठप हो गया। सब स्टेशन ठप होने से रेजिडेंट्स की परेशानियां काफी बढ़ गई। यह पहला मौका नहीं है जब सब स्टेशन ठप हुए हैं। इसके पहले भी कोहाड़ापीर और डीडीपुरम सब स्टेशन ठप हो चुके है। केके हॉस्पिटल रोड पर पोल में अचानक करंट उतर गया, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। वहीं संजय नगर में पोल बदले जाने की वजह से बिजली सप्लाई बाधित रही।