छोटी ने कर दिया बड़ी बहन का घर बर्बाद
बहनोई के साथ फरार हुई किशोरी को पुलिस ने किया बरामद
कोर्ट में बयान के बाद होगी आगे की कार्रवाईBAREILLY: छोटी बहन ने रिश्तों को शर्मशार करते हुए बड़ी बहन का घर बर्बाद कर दिया। हंसी मजाक के रिश्ते में वह जीजा को दिल दे बैठी। हद तो तब हो गई, जब वह बहन की सौतन बनकर उसके घर पहुंच गई। के वहे दिल दे बै किशोरी बहन के पति के साथ बाबुल का घर छोड़कर चली गई। नतीजा यह हुआ कि बड़ी बहन बेघर हो गई, उसे ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। परेशान होकर पिता ने दामाद समेत 7 लोगों के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। ट्यूजडे को कोतवाली पुलिस ने किशोरी को चौपुला चौराहा के पास से बरामद भी कर लिया। परिजनों को इसकी खबर मिली तो उसने कोतवाली में मिलने भी पहुंचे लेकिन किशोरी अपने बहनोई के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई है। पुलिस का कहना है कि किशोरी के मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान कराये जायेंगे। कोर्ट के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दामाद निकला दुश्मनरिजवान (परिवर्तित नामम) आजमनगर कोतवाली में रहते हैं। उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी मोहल्ले में ही रहने वाले इख्तियार से की थी। इख्तियार कबाड़ का कारोबार करता है। बड़ी बेटी की ससुराल में ननद से कुछ अनबन हो गई तो वह मायके आकर रहने लगी। बेटी का परिवार न बिगड़े इसलिए उन्होंने दामाद को भी अपने घर में रख लिया। दामाद करीब आठ महीने तक उनके घर में रहा। उन्हें क्या पता था कि जिस दामाद को वह अपने घर में रख रहे हैं वही उनके लिए मुसीबत बनकर जाएगा।
7 लोगों पर दर्ज हुई थी एफआईआरइख्तियार ने रिजवान की क्म् साल की छोटी बेटी पर डोरे डालना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उसे अपने जाल में फंसा लिया। दामाद होने के चलते इख्तियार को उस पर शक भी नहीं हुआ। ख्ख् नवंबर ख्0क्ब् को दामाद दवाई दिलाने के बहाने छोटी बेटी को अपने साथ लेकर भाग गया। काफी तलाशने के बाद भी जब दोनों नहीं मिले तो उन्होंने दामाद के घर जाकर शिकायत की। इस पर ससुराल वालों ने बड़ी बेटी को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया। परेशान होकर क्ख् दिसंबर ख्0क्ब् में पति समेत 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी। एसएचओ कोतवाली ने बताया कि लड़की को चौपुला चौराहा के पास से बरामद किया है। लड़की इख्तियार के साथ दिल्ली भागने की तैयारी में थी। इख्तियार मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया है।