बिजली-पानी को लेकर बरपा हंगामा
- बिजली-पानी को लेकर लोग सड़क पर उतरे
- जलकल विभाग का किया पुतला दहन BAREILLY: तपती गर्मी के बीच सैटरडे को सिटी के लोग भी दो डिपार्टमेंट्स पर जमकर बरसे। एक तरफ बिजली कटौती से परेशान लोगों ने हंगामा काटा तो दूसरी तरफ पानी की किल्लत झेल रहे बरेलियंस ने अपना गुस्सा दिखाया। इस बीच कटौती का दौर फिर भी जारी रहा और लोग घरों में पानी के लिए तरसते रहे। भरपूर बिजली व पानी का दावा करने वाला बिजली विभाग और जलकल विभाग दोनों को ही लोगों ने सुधार ना होने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है। शाहबाद के लोगों का हंगामापिछले कई दिनों से बिजली कटौती की मार झेल रहे शाहबाद के लोगों का सब्र का बांध सैटरडे को टूट गया। मोहल्ले के लोगों ने मिलकर हंगामा शुरू कर दिया। उनके साथ बच्चे भी शामिल रहे। इन लोगों ने रोड जाम करने का भी प्रयास किया। हंगामा कर रहे गुलफाम अली ने बताया कि पिछले एक महीने से शाहबाद में बमुश्किल फ्-ब् घंटे बिजली आ रही है। बिजली के ना होने से पानी तक की समस्या पैदा हो गई है। अगर जलकल विभाग और बिजली विभाग इस पर एक्शन नहीं लेंगे तो वे ऑफिसर्स का घेराव करेंगे।
जलकल विभाग का जलाया पुतलाबरेलिंयस के घरों में बिजली के साथ पानी की भी काफी दिक्कत हो गई है। पुराने शहर के तो कई एरियाज में फ्-ब् दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे लोगों का गुस्सा सैटरडे को सातवें आसमान पर था। काली बाड़ी के लोगों ने जलकल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने जलकल विभाग का पुतला भी जलाया। ऑफिसर्स को कोसते हुए लोगों का कहना था कि कंप्लेंट्स करने पर बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। अगर ऑफिसर्स और कर्मचारियों का ऐसा ही रवैया रहा तो, उनके खिलाफ हम लोग जगह-जगह प्रदर्शन करेंगे।
टूटे हुए वायर में दौड़ा करंटसैयद वाली गली में पिछले चार दिनों से टूटे पड़े वायर में सैटरडे को एकाएक करंट दौड़ गया। वायर की चपेट में आने से दो लोग चोटिल हो गए, हालांकि कोई बड़ी घटना होने से बच गई। वायर में करंट आने की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने टूटे हुए वायर को हटाया। वहां के रेजीडेंट्स ने बताया कि चार दिनों से वायर टूटा पड़ा है। वायर टूटने की सूचना पहले भी दी जा चुकी थी, लेकिन कर्मचारियों ने तार हटाना जरूरी नहीं समझा।
पूरी दिन चली आंख-मिचौली रोज की तरह सैटरडे को भी बिजली की आंख मिचौली जारी रही। पूरे दिन थोड़ी-थोड़ी देर में बिजली कटौती होती रही। फिलहाल बिजली विभाग द्वारा घोषित रोस्टिंग का समय मॉर्निग क्क्.फ्0 से दोपहर क्.फ्0 और रात में क्क् से क् बजे है। बावजूद इसके सिविल लाइंस, बिहारीपुर, जाटवपुरा, नवादा शेखान, कटरा चांद खां जैसे एरिया में बिजली सप्लाई सबसे अधिक बाधित रही। इसके बाद भी विभाग ये दावा कर रहा है कि शहर में ख्0 और रूरल एरिया में क्ख् घंटे लोगों को बिजली दी जा रही है।