-शाही में 6 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या

-पिता ने रिश्तेदार पर लगाया हत्या का आरोप, कहा मेरी लड़ाई का लिया बदला

-आरोपी मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी

शाही में म् साल के मासूम की बेरहमी से हत्या

-पिता ने रिश्तेदार पर लगाया हत्या का आरोप, कहा मेरी लड़ाई का लिया बदला

-आरोपी मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी

BAREILLY: BAREILLY: बात एक साल पुरानी थी, शराब को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था। लेकिन, इस जरा से झगड़े की बात में वह दरिंदा बन जाएगा यह किसी ने सोचा भी नहीं था। ऐसी हरकत कर डाली की सुनकर रूह कांप जाएगी। बाप से हुए झगड़े का बदला बेटे को वीभत्स तरीके से मार कर लिया। आठ साल के मासूम को मारने के बाद शव की पहचान न हो पाए, इसके लिए शव को बुरी तरह से जला दिया। घटना शाही के बीथल नौगवां गांव की है। मासूम की हत्या से गांव में गम व गुस्से का माहौल है।

क्या है पूरा मामला

शाही के बीथल नौगवां गांव के रहने वाले मुकुट लाल देहरादून में नौकरी करते हैं। उनकी फैमिली नौगवां में रहती है। फैमिली में आठ साल का बेटा अजय अपने भाई-बहन प्रदम, पुष्पेंद्र, संजू और लक्ष्मी के साथ रहता था। पत्‍‌नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है। अजय गांव के ही प्राइमरी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ता है। क्म् जून की सुबह अजय घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। क्8 की मार्निग उसकी लाश गांव के ही नजदीक मिली।

पिता ने कहा मेरा झगड़े था बेटे से लिया बदला

मृतक के पिता मुकुटलाल ने मासूम बेटे की हत्या का आरोप रिश्ते में भतीजे लगने वाले खुशहाल पर लगाया। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले भतीजे खुशहाल से उनका शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया था। इस झगड़े का बदला लेने के लिए खुशहाल ने उनके बेटे की हत्या की है। खुशहाल दिल्ली में काम करता है। उसने धमकी दी थी कि तेरा बेटा गायब होगा तब तुझे पता चलेगा। गांव के लोगों ने भी खुशहाल को अजय को साथ ले जाते हुए और दुकान पर सामान खरीदते हुए देखा था। वह हत्या करने के बाद फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बाक्स- कुत्तों ने नोंच दिया शव

मासूम की हत्या करते हुए हत्यारे के हाथ भी नहीं कांपे, उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। थर्सडे को गांव के लोगों ने जब शव को कुत्ते को नोंचते हुए देखा तो फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। बेटे के गुम होने के बाद उसकी तलाश में जुटे हुए मुकुटलाल भी पहुंच गए और उन्होंने बेटे के शव को पहचान लिया। पुलिस ने कहा कि पीएम की बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या कैसे की गई। चेहरा जलाने की बात पर पुलिस का कहना है कि शव जलाया नहीं गया, बल्कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह गर्मी से झुलस गया है। फिलहाल, पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

बच्चे की खेत में लाश मिली है। पिता की तहरीर पर गांव के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

कालू सिंह, सीओ मीरगंज बरेली

Posted By: Inextlive