रिकॉर्ड 7.90 लाख का टैक्स जमा
-फ्राइडे को जुटे सैकड़ों करदाता, सैटरडै-संडे को भी खुलेंगे काउंटर
BAREILLY: बड़े बकाएदारों के खिलाफ रिकॉर्ड वसूली में जुटे नगर निगम को बैठे बिठाए ही अपने परिसर में भी लाखों का बकाया टैक्स मिलने लगा है। बड़े बकाएदारों के खिलाफ रिकवरी की मुहिम शुरू होने के बाद छोटे और मंझोले करदाताओं के अपने आप निगम में आकर बकाया टैक्स जमा करने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। फ्राइडे को निगम के कम्प्यूटर विभाग में रिकॉर्ड 7.90 लाख रुपए का बकाया टैक्स जमा हुआ। पिछले तीन दिनों में कम्प्यूटर विभाग के काउंटर पर करदाता ख्0 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया टैक्स जमा कर चुके हैं। इसे देखते हुए निगम ने सैटरडे को रामनवमी व संडे की छुट्टियों में भी काउंटर खोलने का फैसला लिया है। इससे पहले निगम ने करदाताओं की लंबी लाइने देखते हुए दो काउंटर खोलने की व्यवस्था की है। -------------------- पाइपलाइन बिछाई नहीं, वसूल रहे जलकरनगर निगम के टैक्स विभाग से जारी हो रहे गलत बिलों पर पब्लिक की नाराजगी बढ़ती जा रही है। विभाग की ओर से हाउस व सीवर टैक्स के साथ वॉटर टैक्स का बिल भी जारी किए जाने से वार्ड भ्ख् सर्वोदय नगर के लोगों में बेहद नाराजगी रही। वजह सर्वोदय नगर में बिना पाइप लाइन बिछाए व पानी के कनेक्शन बांटे ही निगम ने लोगों से जलकर भी वसूलने की तैयारी कर ली। इससे भड़के लोगों ने फ्राइडे के मेयर डॉ। आईएस तोमर से मिलकर मदद की गुहार लगाई। मेयर ने बिना पानी की सप्लाई दिए वॉटर टैक्स के बिल जारी किए जाने पर नाराजगी दिखाई। मेयर ने वार्ड के सभी लोगों को जारी किए गए बिलों से जलकर हटाए जाने का भरोसा जताया।