ट्रांसफर के बाद भी स्कूल के इंचार्ज बनने मामला आया सामने

ट्रांसफर के बाद भी स्कूल के इंचार्ज बनने मामला आया सामने

BAREILLY:

BAREILLY:

शिक्षा विभाग के एक गुरुजी बच्चों के साथ-साथ विभाग को भी पहाड़ा पढ़ा रहे हैं। जूनियर हाईस्कूल रोहिली टोला से दो वर्ष पहले एक शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया लेकिन वह कागजों में अभी तक वहां के इंचार्ज हैं। इस बात का खुलासा वेडनसडे को एडी बेसिक के निरीक्षण के दौरान हुआ। दरअसल ऐडी बेसिक स्कूल की बिल्डिंग के जर्जर होने की शिकायत पर उसकी जांच करने के लिए पहुंची थीं।

स्कूल में लगी घिटया सामग्री

निरीक्षण के दौरान पता चला कि शिक्षक संतोष बेनीपुर चौधरी प्राइमरी स्कूल में वर्ष ख्0क्ख् तक इंचार्ज की भूमिका में थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल में जो निर्माण कराया, वह एक साल बाद ही ध्वस्त होने लगा। उन्होंने घटिया निर्माण सामग्री से स्कूल का निमार्ण करवाया। इसकी शिकायत स्कूल के अन्य अध्यापकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री से की थी। शिकायत पर मंत्री ने ऐडी बेसिक को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी।

इंचार्जशिप नहीं छोड़ रहा शिक्षक

निर्माणकार्य की जांच जांच के संबंध में स्कूल पहुंची अधिकारी को पूर्व में इंचार्ज रहे शिक्षक की सेटिंग की जानकारी भी मिली। आरोपी शिक्षक संतोष का ख्0क्फ् में ट्रांसफर प्राइमरी स्कूल सुभाषनगर में हुआ, इसके बाद इनको जूनियर हाईस्कूल रोहिली टोला में प्रमोशन मिल गया है, लेकिन अब तक इस शिक्षक ने स्कूल की इंचार्जशिप नहीं छोड़ी है।

स्कूल को निर्माण शिक्षक ने घटिया सामग्री से कराया है। इसके चलते बिल्डिंग कमजोर हो चुकी है। इसके अलावा शिक्षक का वेतन अभी तक इसी स्कूल से इंचार्ज के रूप में रिलीज हो रहा है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी से जवाब मांग जाएगा।

- शशि देवी शर्मा, ऐडी बेसिक

Posted By: Inextlive