- सेकेंड फेज में ट्रेनिंग ले रहे शिक्षामित्रों को दिसम्बर तक देनी है नियुक्ति

- अक्टूबर लास्ट में शुरू होने थे एग्जाम्स, ना ट्रेनिंग खत्म हुई और ना ही एग्जाम का शेड्यूल जारी किया गया

BAREILLY: बेसिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के लिए जिन शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग चल रही है उनकी नियुक्ति में पेंच फंस सकता है। फ‌र्स्ट फेज में ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके शिक्षामित्र गत अगस्त माह में सहायक अध्यापक नियुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में सेकेंड फेज की ट्रेनिंग चल रही है। जबकि इसी महीने एग्जाम हो जाने चाहिए। ताकि दिसम्बर तक इनकी नियुक्ति हो जाए। इनकी नियुक्ति के लिए दिसम्बर तक का टाइम फिक्स है। यदि लेट हो जाता है तो इनकी नियुक्ति में पेंच फंस सकता है। लेकिन अभी तक इनके फाइनल सेमेस्टर का एग्जाम का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

ख्क्फ्9 की हो रही है ट्रेनिंग

सेकेंड फेज में डायट पर जो शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग चल रही है उसमें बरेली डिस्ट्रिक्ट के करीब ख्,क्फ्9 हैं। जबकि पूरे प्रदेश की बात करें तो सेकेंड फेज में करीब 9क्,000 शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग कराई जा रही है। इनको पत्राचार के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी की ट्रेनिंग दी जा रही है। गत ख्0 सितम्बर को ही इनके थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ था।

अवकाश में भी हुई पढ़ाई

सेकेंड फेज के शिक्षामित्रों की नियुक्ति दिसम्बर तक हो जानी चाहिए। इसके लिए डायट अपने स्तर से उनकी ट्रेनिंग पूरा कराने जुटा हुआ है। यही वजह है कि दशहरा के अवकाश में भी इनकी ट्रेनिंग नहीं रुकी। अक्टूबर क्भ् तक इनकी ट्रेनिंग पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि अक्टूबर लास्ट में एग्जाम शुरू हो सकें और नवम्बर में रिजल्ट डिक्लेयर होकर दिसम्बर में इनकी नियुक्ति किया जा सके।

क्0 को इलाहाबाद में धरना

एग्जाम का टाइम नजदीक आ रहा है लेकिन ना तो ट्रेनिंग पूरी हुई है और ना ही एग्जाम का शेड्यूल जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रेसीडेंट डॉ। केपी सिंह ने बताया कि एग्जाम के शेड्यूल की मांग को लेकर वे क्0 अक्टूबर को इलाहाबाद स्थित परीक्षा नियामक के ऑफिस के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive