BAREILLY: आरयू में एमफार्मा कोर्स शुरू होने का रास्ता अब साफ हो गया है। उम्मीद यही है कि नए सेशन से एडमिशन भी स्टार्ट हो जाएंगे। काफी समय से आरयू एमफार्मा कोर्स स्टार्ट करने की कोशिशों में लगा हुआ था। पहले तो मामला एआईसीटीई में अटका रहा। फिर एआईसीटीई से पास हो गया तो मामला शासन में अटक गया था। लेकिन अब शासन ने भी अब इसको हरी झंडी बाकी है। बस राज्यपाल से अध्यादेश जारी करने की फॉर्मैलिटी बाकी है। एमफार्मा कोर्स स्टार्ट होने से आरयू के स्टूडेंट्स को अब कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा।

क्8 सीटों पर होगा एडमिशन

एमफार्मा में इसी सेशन से एडमिशन स्टार्ट होने की संभावना है। क्8 सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। आरयू काफी समय से कोर्स खोले जाने को लेकर प्रयासरत था। लास्ट ईयर ही एआईसीटीई ने आरयू का इंस्पेक्शन कर कोर्स खोलने की मंजूरी दी थी। लेकिन मामला शासन में एक वर्ष से अटका हुआ था। शासन की क्वेरीज का जवाब देते-देते एक वर्ष का समय बीत गया। अब शासन ने कोर्स खोलने की मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद आरयू ने कार्स स्टार्ट करने को लेकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना स्टार्ट कर दिया है।

Posted By: Inextlive