BAREILLY: आरयू ने बीएड के शैक्षिक कंप्यूटिंग में क्0 परसेंट मा‌र्क्स एक्स्ट्रा देने का डिसिजन लिया है। ट्यूजडे को हुए एग्जामिनेशन कमेटी में यह डिसिजन लिया गया था। सेशन ख्0क्फ्-क्ब् के लिए हुए एग्जाम में इस पेपर में करीब भ्0 परसेंट क्वेश्चंस सिलेबस से बाहर के पूछे गए थे। एग्जामिनेशन कमेटी में इस मुद्दे को रखा गया। पेपर में कुल क्0 प्रश्न पूछे गए थे। आरोप था कि भ् क्वेश्चंस सिलेबस के बाहर के थे, जिसके बाद स्टूडेंट्स ने बोनस मा‌र्क्स की डिमांड की थी। मीटिंग में सभी स्टूडेंट्स को क्0 परसेंट बोनस मा‌र्क्स देने का डिसिजन लिया गया। वहीं नगीना स्थित सिद्धि डिग्री कॉलेज को तीन वर्षो के लिए डिबार कर दिया गया है। मेन एग्जाम के दौरान वहां पर सामूहिक नकल पकड़ी गई थी। यूनिवर्सिटी के फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम ने नकल पकड़ी थी। मीटिंग में यह डिसिजन लिया गया कि इस कॉलेज को तीन वर्षो के लिए परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

Posted By: Inextlive