ईसी मीटिंग में हुआ जमकर हंगामा
BAREILLY: आरयू के बीफार्मा डिपार्टमेंट में लैब टेक्निशियन के पद पर रहे गिरधारी तिवारी के पेंशन के मुद्दे पर वेडनसडे को यूनिवर्सिटी टीचर्स और खुद ईसी मेंबर्स मीटिंग के विरोध में खड़े हो गए। इसके बावजूद आरयू मीटिंग कराने पर अड़ी रही और कार्यबहिष्कार के चलते हुए भी उन्होंने गिरधारी को पेंशन जारी ना करने पर मुहर लगा दी। इसको लेकर वेडनसडे को हुई ईसी की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ। पेंशन की मांग को लेकर गिरधारी ने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट उनके पक्ष में डिसीजन देते हुए पेंशन देने का निर्देश दिया था। आरयू ने पेंशन जारी ना कर कोर्ट के ऑर्डर का कंटेप्ट किया। इसके बाद ईसी की मीटिंग में यह मुद्दा फिर रखा गया।
राजभवन पहुंची रारईसी और ईसी मेंबर्स व टीचर्स के बीच की रार अब राजभवन पहुंच गई है। गिरधारी को पेंशन ना देने पर आरयू अब भी अड़ा रहा। इसके चलते ईसी में मेंबर्स ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया। उनके समर्थन में आरयू टीचर्स एसोसिएशन और इंप्लॉई एसोसिएशन भी उतर आया। रूटा के वाइस प्रेसीडेंट अजय यादव और सेक्रेट्री कौशल कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर भी पेंशन ना दिए जाने के आरयू के इस कारनामे को लेकर राजभवन को कंप्लेन कर दी गई है। साथ ही मामले की पूरी डिटेल भी भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि जब सभी फंड काटे जा रहे थे तो उन्हें पेंशन देने चाहिए था।