ईस्टर पर म्यूजिकल प्रेयर से हुई आराधना
- गिरिजाघरों से निकला जूलूस, चौकी चौराहा पर कैंडिल लाइट सर्विस हुई
BAREILLY: ईस्टर के मौके पर सैटरडे को देर रात गिरजाघरों में प्रार्थना सभा आयाजित हुई। प्रार्थना में लोगों ने प्रभु यीशू का मुर्दो के बीच से निकलकर दोबारा मानव जीवन के कष्टों को दूर करने की शुभ कामना की। ऐसे में सिटी के चर्चेज की ओर से म्यूजिकल प्रोग्राम्स आयोजित हुए। जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। तो दूसरी ओर प्रभु के रीबर्थ के बाद भोर में करीब चार बजे जुलूस निकालकर कैंडिल लाइट सर्विस की गई। इस मौके पर सिविल लाइंस चर्चेज ने चौकी चौराहा पर पहुंचकर आराधना करने के बाद अपने चर्चेज को वापस लौट गए। म्यूजिकल प्रेयर हुईदेर रात प्रभु यीशू के प्रकट होने के बाद म्यूजिकल प्रेयर का दौर चर्चेज में शुरु हुआ। पूरी रात जागकर प्रभु की आराधना करने वाले श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को हैप्पी ईस्टर की बध्ाई दी।
501 दीपकों से हुइर् महाआरती BAREILLY:हनुमान जयंती के मौके पर शहर की विभिन्न समितियों की ओर से महाआरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शिवेसना जिला इकाई द्वारा किला फाटक स्थित हनुमान मंदिर में भ्0क् दीपकों से आरती हुई। जिसमें शिवसैनिकों के श्रद्धालुओं समेत अन्य लोग मौजूद रहे। तो दूसरी ओर नाथ नगरी महाआरती सेवा समिति द्वारा बाला जी दरबार में महाआरती की गई। जिसमें समस्त क्षेत्रवासी शामिल रहे।