चार दिन से कोतवाली थाना में रह रहा है शिवम

घर छोड़कर निकला था, पहुंच गया कोतवाली

चार दिन बाद भी नहीं आया कोई घर से लेने

BAREILLY: आठ साल के शिवम के लिए कोतवाली उसका घर बना गया है। वह दिनभर पुलिस वालों के साथ खेलता है। थाने आने वाले फरियादियों व आरोपियों के साथ बातें करता है। इन सबके बीच शिवम को अपने भाइयों का भी इंतजार रहता है, लेकिन उसका यह इंतजार रोजाना बढ़ता ही जा रहा है।

क्या है शिवम की कहानी

शिवम की मां व पिता की मौत हो चुकी है। शाहजहांपुर के कलान थाना के परौल में रहता है। उसके दो बड़े भाई हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। शादी के बाद भाइयों ने शिवम को अपने हाल पर छोड़ दिया। घर में शिवम को डेली भाभी की डांट सुननी पड़ती थी, जिससे परेशान होकर वह पिछले दिनों घर छोड़कर भाग गया।

यहां मिल गया पुलिस को

शिवम घर छोड़कर बरेली भाग आया। यहां पर वह पुलिस को मिल गया। पुलिस से जब पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बता दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसके भाइयों को संपर्क करके शिवम को वापस घर ले जाने को कहा। बरेली से शिवम के गांव की दूरी महज सौ किमी से भी कम है। चार दिन बीतने के बाद भी उसके भाई उसको लेने के लिए नहीं आए।

बस में बैठा और चला आया

शिवम ने बताया कि वह जब वह परेशान हो गया तो उसने घर छोड़ने का मन बना लिया। ट्यूजडे को वह घर से भाग निकला। उसने गांव से ही किसी से म्0 रुपए लिये। वह बदायूं होते हुए बरेली पहुंच गया। यहां पर जब लोगों ने उसको टहलते हुए देखा तो उसको पुलिस के हवाले कर दिया। अब कोतवाली पुलिस उसे अपने आफिस में रख रही है। वह यहीं खाता और यहीं सोता है। कोतवाली उसका घर जैसी हो गई है। चार दिन बीतने के बाद भी जब कोई उसको लेने के लिए नहीं आया तो अब कहीं न कहीं शिवम का मन टूट रहा है।

बच्चा लावारिस हालत में मिला था। उसके भाई को सूचना दी गई। गांव के प्रधान को भी जानकारी दी गई लेकिन कोई भी लेने नहीं आ रहा है। कोशिश है कि उसे फैमिली के सुपुर्द ही किया जाए।

शक्ति सिंह, एसएचओ कोतवाली

Posted By: Inextlive