- पासपोर्ट डिपार्टमेंट जारी करेगा 'ई पासपोर्ट'

- पासपोर्ट में लगी चिप में होगी पूरी डिटेल

BAREILLY:

फॉरेन मिनिस्ट्री ने पासपोर्ट को लेकर एक नया प्रयोग शुरू कर दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में लोगों के हाथों में नार्मल पासपोर्ट की जगह 'ई पासपोर्ट' होगा। इस इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट में लगी एक छोटी से चिप में पासपोर्ट होल्डर्स की पूरी डिटेल मौजूद होगी।

ई पासपोर्ट को लागू करने के लिए शुरुआती तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। हालांकि इससे पहले पासपोर्ट में एप्लीकेंट्स की फोटो को अटैच करने के बजाय फोटो को स्कैन कर प्रिंट किया की शिकायतें मिलती थीं।

छोटी से चिप में सब कुछ

योजना के मुताबिक 'ई पासपोर्ट' में म्ब् जीबी का एक चिप होगा। यह पासपोर्ट वर्तमान पासपोर्ट की तरह ही होंगे। बशर्ते 'ई पासपोर्ट' में एक चिप लगी होगी। इसमें पासपोर्ट अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर के अलावा बॉयोमैट्रिक जानकारी सहित पासपोर्ट धारक की सभी जानकारी जैसे- नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और एक डिजिटल फोटो चिप में शामिल होगी। वहीं चिप में पासपोर्ट धारक की उंगलियों के निशान भी शामिल होंगे।

सेफ्टी के परपज से बेस्ट

फॉरेन मिनिस्ट्री द्वारा ई पासपोर्ट लाने का परपज निश्चित रूप से सुरक्षा सुविधाओं में सुधार करना है। प्रजेंट टाइम में जो पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं उससे कहीं अधिक ई पासपोर्ट सुरक्षित होगा। वहीं चिप लगे होने के कारण पासपोर्ट से किसी प्रकार का छेड़छाड़ कर पाना संभव नहीं होगा। यही नहीं ई पासपोर्ट का एयरपोर्ट जैसी जगहों पर भौतिक सत्यापन करने में आसानी होगी।

नहीं करना होगा टिकट कैरी

इसकी खास बात यह होगी कि पासपोर्ट के माध्यम से बुक किए गए एयर टिकट, होटल की बुकिंग या फिर अन्य किसी काम के लिए इस्तेमाल किए गए 'ई पासपोर्ट' की चिप में पूरा रिकॉर्ड मेंसन होगा। जैसे ही 'ई पासपोर्ट' को स्वैप किया जाएगा उसका पूरा रिकॉर्ड सामने आ जाएगा। यानि एयर टिकट या फिर अन्य किसी चीज की बुकिंग की स्लीप भूल जाने की टेंशन नहीं होगी।

नए फार्मेट में पासपोर्ट जारी करने की तैयारी चल रही है। अभी इसकी तैयारी अपने प्रारम्भिक स्टेज पर है। पासपोर्ट में होने वाला यह बदलाव सिक्योरिटी परपज से किए जा रहे हैं।

नवीन चंद्र बिष्ट, असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारी, बरेली रीजन

Posted By: Inextlive