- होटल और गेस्ट हाउसेज में हो चुकी है एडवांस बुकिंग

- होटल कारोबारियों को करीब 1 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

- एडवांस बुकिंग पर होटल्स ने दिए 50 परसेंट तक का डिस्काउंट

BAREILLY: उर्स-ए-रजवी के पाक मौके पर शहर के करीब क्ख् लाख जायरीन शिरकत करेंगे। ऐसे में होटल्स और गेस्ट हाउसेज के कारोबार में बूम आने की संभावना है। विदेशों और अदर स्टेट से आने वाले जायरीनों केलिए होटल्स भी पूरी तैयारियां कर चुके हैं। वहीं सिटी के मैक्सिमम होटल्स और गेस्ट हाउसेज में एडवांस बुकिंग चल रही है। सिटी के कई होटल्स ने अपने यहां स्पेशल डिस्काउंट एवं मुगलई आइटम भी प्रोवाइड कराने का अरेंजमेंट किए हुए हैं। होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोग उर्स के दौरान करीब एक करोड़ से अधिक का बिजनेस होने की संभावना जता रहे हैं।

लग्जूरियस रूम की रहती है डिमांड

उर्स में शिरकत करने के लिए आने वाले शेख, उलेमा और मौलाना लग्जूरियस रूम ही प्रिफर करते हैं। इसके लिए वह पहले से रूम की बुकिंग करा लेते हैं। होटल कारोबारियों के मुताबिक शहर में उमड़ने वाले जायरीनों की डिमांड का विशेष ध्यान रखा जाता है।

दरगाह के समीप के होटल्स को तवज्जो

उर्स में बाहर से आने वाले जायरीन दरगाह और इस्लामिया ग्राउंड के करीब के होटल्स को प्रिफर करते हैं। इसके लिए वह महीनों पहले ही कमरों की बुकिंग करा लेते हैं। इसके अलावा ज्यादातर जायरीन ग्राउंड तक पैदल जाना ही प्रिफर करते हैं। ऐसे में पास के ही होटल्स और गेस्ट हाउसेज को तवज्जो मिलती है।

अच्छी कमाई का मौका

शहर में सिविल लाइंस, कुतुबखाना, चौपुला रोड, कालीबाड़ी, जंक्शन रोड पर अच्छी सुविधा देने वाले कई होटल्स व गेस्ट हाउसेज हैं। कारोबारियों के मुताबिक रूम में सुविधाओं के लिहाज से होटल्स में रेंट फिक्स होते हैं, जबकि गेस्ट हाउसेज में डिमांड के अनुसार किराए में बदलाव होते रहते हैं। गेस्ट हाउस ओनर जायरीनों से ख्ब् घंटे को चार टुकड़ों में बांटकर प्रति छह घंटे के हिसाब से चार्ज लेते हैं। ऐसे में उर्स के दौरान उन्हें कमाई के लिए अच्छा मौका मिल जाता है। शहर के ज्यादातर होटल्स और गेस्ट हाउस में क्7 से लेकर क्9 दिसंबर तक बुक हो चुके हैं।

बना लेते हैं फ्रेंडली एंवायरमेंट

शहर के होटल्स की ओर से जायरीन के लिए एडवांस बुकिंग पर करीब भ्0 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के साथ-साथ उनकी हर फरमाइश का ख्याल रखा जाता है, ताकि जायरीनों को एक अच्छा माहौल मिल सके। होटल्स कारोबारियों के मुताबिक कई ऐसे जायरीन हैं जो पिछले साल उर्स के दौरान रहने वाले कमरों को ही बुक करने की रिक्वेस्ट करते हैं, ताकि उन्हें बरेली आने पर अपनापन मिल सके।

जायरीन मेल-जोल बनाने का हुनर बेहतर ढंग से जानते हैं। कोई कमी होने पर वह नाराज होने की जगह बेहतर ढंग से समझाने का प्रयास करते हैं। इसलिए फ्रैंडली माहौल आसानी से क्रिएट हो जाता है।

पुनीत सक्सेना, जनरल मैनेजर

कमरों की बुकिंग तीन चार महीने पहले ही हो गई थी। एडवांस बुकिंग पर भ्0 परसेंट तक डिस्काउंट दिया गया है। उर्स के दौरान शहर के ज्यादातर होटल गेस्ट हाउस बुक रहते हैं। इस दौरान करीब क् करोड़ के कारोबार की संभावना है।

राजीव गुप्ता, जनरल मैनेजर

ज्यादातर जायरीन दरगाह और इस्लामिया ग्राउंड के पास ही रहना प्रिफर करते हैं, ताकि उन्हें आने जाने में कोई दिक्कत ना हो। हमारे यहां कई जायरीनों ने पहले से ही कमरों की एडवांस बुकिंग करा चुके हैं।

यूडी खोलिया, होटल मैनेजर

Posted By: Inextlive