दूसरी पत्नी की हत्या
तबियत खराब का बहानारास्ते में नवाबुद्दीन ने बहन को कपड़े से लपेटे जाने का कारण पूछा तो हवलदार खां ने बताया कि बहन की तबियत खराब है इसलिए वो उसे डाक्टर को दिखाने ले जा रहे हैं। भाई को कुछ शक हुआ तो उसने ऑटो में लेटी बहन को देखा। उसकी सांस नहीं चल रही थी। वो मर चुकी थी। नवाबुद्दीन ने बताया कि रिहाना के सिर तथा गले में गंभीर चोटें थीं। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी।दहेज का मामला
हवलदार खां की किराने की दुकान कैंट में है। नवाबुद्दीन ने कहा कि हवलदार खां दहेज में बाइक की मांग को लेकर उसकी बहन रिहाना से रोजाना मारपीट करता था। हवलदार ने अपनी दुकान के पास एक मकान भी ले रखा था, जिसे बनवाने के नाम पर वो रिहाना के घरवालों पर तीन लाख रुपयों का दबाव बना रहा था। हवलदार की पहले भी शादी हो चुकी है। पहली वाइफ की मौत के बाद उसने रिहाना से शादी की थी। पहली वाइफ से उसको पांच बच्चे थे। नवाबुद्दीन ने बताया कि पहली वाइफ की मौत पर हवलदार के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।हवलदार खां ने दी सफाई
वहीं दूसरी ओर हवलदार खां ने बताया कि वाइफ की मौत के वक्त वो अपनी दुकान पर था। उसने अपनी वाइफ की मौत के पीछे का रीजन करेंट का लगना बताया। सूत्रों के मुताबिक मौके से पुलिस को एक प्रेस बरामद हुई है। जिस पर खून लगा हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी प्रेस से युवती का मर्डर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति हवलदार को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 22 जनवरी का हुई थी शादीरिहाना बी मनपुरिया दलेल बिथरी चैनपुर की रहने वाली थी। उसकी बीती 22 जनवरी को शादी ठिरिया निजावत खां थाना कैंट के हवलदार खां से हुई। रिहाना के भाई नवाबुद्दीन के मुताबिक थर्सडे को उसके पास फोन आया कि उसकी बहन की तबियत खराब है। जिस पर वो बहन को देखने उसके ससुराल गया। जहां पर रिहाना का पति हवलदार खां उसे कपड़े में लपेट कर ऑटो से जा रहा था। कैंट में 12 दिनों में चौथा मर्डर
कैंट इलाके में आए दिन मर्डर के साथ-साथ कई बड़ी वारदातें हो रही हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इनमें से दो मर्डर दो दिन के अंतर पर हुए हैं, जिनमें दो युवतियों की जान गई है। वहीं एक अन्य मर्डर में एक ट्रक ड्राईवर का मर्डर कर दिया गया। इससे इलाके में पुलिस की हनक का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। जहां पुलिस के आलाधिकारी आरोपियों को अरेस्ट करने की बात कह कर अपनी लाचारी छिपा रहे हैं। वहीं शिक्षा मित्र नीलम गुप्ता और ट्रक ड्राईवर के मर्डर के आरोपी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। पुलिस के आलाधिकारी भी वही पुराना रटा रटाया वाकया कि सुराग मिल गए हैं जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा कहकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं।-21 अप्रैल चनहेटा में दिन दहाड़े घर में घुसकर 18 साल की नायाब को गांव के ही दो भाईयों रियाजुद्दीन और नियाजुद्दीन को उसके दो दोस्तों ने मिट्टी का तेल डालकर जला दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को किया अरेस्ट।-20 अप्रैल चनहेटी में महिला शिक्षा मित्र नीलम गुप्ता की घर में घुसकर पतले वायर से गला घोंटकर हत्या। आरोपियों का कोई सुराग नहीं।-13 अप्रैल चौबारी में केंटर चालक मुन्ने लाल की चाकुओं से गोदकर हत्या। खून से लथपथ बॉडी केंटर में मिली थी. बॉडी पर थे चाकू के 15 से अधिक वार। आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर।