26.30 घंटे लेट चल रही हिमगिरी, दर्जन भर अन्य ट्रेने भी घंटों लेट

BAREILLY:

ठंड और कोहरे की मार से कैंसिल हुई पंजाब मेल के बाद अब हिमगिरी सुपरफास्ट भी रद होने की राह पर है। सर्दी के सितम से ट्रैक पर सुस्त हो रही ट्रेनों में क्ख्ख्फ्ख् हिमगिरी सुपरफास्ट ट्रेन पूरे ख्म्.फ्0 घंटे लेट चल रही है। हिमगिरी सुपरफास्ट को जंक्शन पर संडे सुबह क्क्.ख्7 पहुंचना था लेकिन मंडे को दोपहर ख्.0भ् बजे तक यह ट्रेन नहीं पहुंची। पंजाब मेल के ख्ब् घंटे से ज्यादा देरी से ट्रैक पर चलने के चलते रेलवे ने इसे कैंसिल कर दिया था। ऐसे में हिमगिरी के भी एक दिन से ज्यादा देरी से चलने की वजह से इसे रद किए जाने की संभावना बन चुकी है। मंडे को भी ट्रेनों के घंटों लेट होने का सिलसिला जारी रहा। कुंभ एक्सप्रेस भ्.फ्0 घंटे, जननायक एक्सप्रेस 8 घंटे, जनसेवा ब् घंटे, श्रमजीवी सुपरफास्ट फ्.फ्0 घंटे, काशीविश्वनाथ ब् घंटे, अकालतख्त सुपरफास्ट फ्.फ्0 घंटे और दादर एक्सप्रेस पूरे ख् घंटे की देरी से चल रही है।

Posted By: Inextlive