सुभाष नगर पुलिया बंद होने से चौपुला ओवरब्रिज पर बढ़ रहा लोड लग रहा जाम. पुलिया की नगर निगम करा रहा निर्माण तीन दिन रहेंगी पुलिया बंद

बरेली(ब्यूरो)। शहर में जाम के झाम से पब्लिक को राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही हैैं। पहले से लाल फाटक निर्माण के कारण ट्रैफिक का डबल लोड झेल रहे चौ.ा । पर फिर समस्या उत्पन्न हो गई है। फ्राइडे से सुभाष नगर पुलिया के रोड पर निर्माण व नाले की सफाई के चलते पुलिया के रास्ते को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इससे सारा ट्रैफिक चौपुला ओïवर ब्रिज की ओर डायवर्ट हो गया है।


जाम का प्रमुख कारण
शहर के लाल फाटक ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की वजह से बदायंू रोड पर ट्रैफिक का डबल लोड हो गया था। फ्राइडे को सुभाष नगर पुलिया के बंद होने की वजह से पब्लिक को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले दिन ज्यादातर लोगों को पुलिया के बंद होने की जानकारी नहीं थी। इस वजह से दिन भर राहगीरों से कार्य की देखरेेख कर रहे पार्षद से राहगीरों की नोकझोक होती रही। साथ ही चौपुला ओवर ब्रिज से सिटी स्टेशन रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण जाम की समस्या और ज्यादा बढ़ गई।

हो रही हैैं नाले की सफाई
पार्षद सुभाष वर्मा ने बताया कि लंबे समय से पुलिया में बने अंडर ग्राउंड नाले के चोक होने के कारण पुलिया की रोड पर जलभराव हो रहा था। नाले की सफाई व रोड निर्माण की वजह से रोड को बंद किया गया हैैं। इस कारण सुभाष नगर पुलिया का रास्ता तीन दिनों के लिए बंद रहेगा।
उनका कहना हैैं कि एक बार पुलिया के नाले की सफाई और रोड निर्माण होने के बाद से पब्लिक को काफी हद तक राहत मिलेगी। सुभाष नगर क्षेत्र में रहने वाली करीब सवा लाख आबादी इस पुलिया के बंद होने से प्रभावित हो रही हैै।

देरी से शुरू हुआ कार्य
ठेकेदार की लापरवाही के कारण कार्य थोड़ा देरी से शुरू हुआ हैै। कुछ समय पहले रोड को खोद कर डाल दिया गया था। लेकिन उस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। रोड पर बजरी डालकर छोड़ दी गई थी

पुलिया हैैं शॉर्टकट
शहर की सुभाष नगर पुलिया मालगोदाम रोड और सुभाष नगर को जोड़ती हैैं। इसी कारण इस पर ज्यादातर समय ट्रैै्फिक रहता हैैं। सुभाष नगर पुलिया के कारण ओवर ब्रिज पर अपेक्षाकृत कम जाम लगता हैै। क्योंकि ज्यादातर बदायंू रोड से आने वाले राहगीर सुभाष नगर होते हुए शहर के अन्य हिस्सों में निकलते हैैं।

जानलेवा रास्ता निकाल लिया विकल्प
सुभाष नगर पुलिया बंद होने के कारण पैदल यात्रियों ने जानलेवा रास्ता निकाल लिया हैैं। फ्राइडे को पुलिया बंद होने के बाद से मालगोदाम रोड से सुभाष नगर की ओर जाने वाले लोग ऊपर बने हुए रेलवे ट्रैक से निकलते हुए दिखे। इस तरह का शॉर्टकट जानलेवा साबित हो सकता हैै। इनमें से कई लोग अपने बच्चों को स्कूल से वापस लाते हुए रेलवे ट्रैक से आते हुए दिखे।

बोले बरेलियंस
शहर में निर्माण कार्यो से लेकर अन्य कार्यो के कारण जाम के हालात बने हुए हैैं। बदायूं रोड पर निर्माण कार्य चल रहा हैैं। जिस कारण भी जाम लग रहा हैै।
-पीयूष

सुभाष नगर पुलिया के बंद होने से जाम की कंडीशन और भी बुरी हो गई हैै। साथ ही स्टेशन रोड तक जाने के लिए भी चौ.ा के जाम से फेस करके निकलना पड़ रहा हैैं।
-अक्षय

Posted By: Inextlive