डीयू के कॉलेजेज में एडमिशन की दौड़ शुरू

सिटी के स्टूडेंट्स की भी डीयू में एडमिशन लेने की चाहत

BAREILLY: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के कॉलेजेज में एडमिशन की दौड़ मंडे से स्टार्ट हो गई है। सिटी के मेधावी स्टूडेंट्स की नजरें भी डीयू के कॉलेजेज पर गड़ गई हैं। उनके प्राइम टारगेट पर वहीं के कॉलेजेज हैं। बेहतर मा‌र्क्स से लबरेज स्टूडेंट्स को विश्वास है कि डीयू के टॉप कॉलेजेज में उनको एडमिशन मिल जाएगा। उन्होंने टॉप कॉलेजेज का सिलेक्शन पहले ही कर लिया है और उन्हीं चुनिंदा कॉलेजेज में एडमिशन लेने की मंशा है। बोर्ड एग्जाम्स में बेहतर परफॉर्म करने के बाद इन स्टूडेंट्स ने सिटी के कॉलेजेज में पढ़ने की इच्छा छोड़ दी है। स्टूडेंट्स ने बताया कि करियर को बेहतर तरीके से शेप देने के लिए वे डीयू की राह पकड़ रहे हैं।

ओवरऑल ग्रूमिंग पर फोकस

स्टूडेंट्स के दिलो-दिमाग पर सिटी के कॉलेजेज के मुकाबले डीयू के कॉलेजेज की रेपुटेशन ज्यादा प्रभावित कर रही है। स्टूडेंट्स ने बताया कि डीयू के कॉलेजेज में एडमिशन के लिए उन्होंने काफी पहले से ही मन बना लिया था। उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तैयारी भी की। अब बेहतर परफॉर्म करने पर पूरा फोकस डीयू पर लगा दिया है। स्टूडेंट्स की नजरें अधिकांश ऑनर्स कोर्सेज पर हैं। स्टूडेंट्स का मानना है कि वहां के कॉलेजेज का कोर्स स्ट्रक्चर, कैंपस एनवायरमेंट और पढ़ाई का तरीका स्टूडेंट्स को ओवरऑल ग्रूम करता है। इसके बारे में वहां पर पहले से पढ़ रहे अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्ज से क्वेरीज भी कर ली है।

क्या है डीयू में खास

डीयू के कॉलेजेज में करीब भ्ब् हजार सीटों हैं और यहां के फोर ईयर कोर्स ज्यादा चर्चित हैं। डीयू के क्8 सेंटर्स पर फॉर्म मिल रहे हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट क्म् जून है। डीयू के कैलेंडर के अनुसार, ख्ब् जून को पहली कटऑफ लिस्ट निकलेगी और ख्फ् जुलाई को दाखिला प्रक्रिया समाप्त होगी। कॉलेज सिलेक्ट का ऑप्शन ओएमआर फॉर्म पर नहीं होगा। जिस कॉलेज की कटऑफ में स्टूडेंट्स आएगा, वहां उसे दाखिला मिल सकता है। इसमें बेस्ट फोर सब्जेक्ट्स के आधार पर कटऑॅफ जारी किया जाएगा। इसमें एक लैंग्वेज, एक ऑनर्स और दो अन्य विषय शामिल होंगे। इस वर्ष दो या तीन सब्जेक्ट्स में वोकेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स भी एडमिशन ले सकते हैं।

मैंने 9म् परसेंट मा‌र्क्स स्कोर किए हैं। इंग्लिश में 9ब्, मैथ्स में क्00, अकाउंट में 98 और इकोनॉमिक्स में 9ख् मा‌र्क्स हैं। मेरी नजर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स पर है। वहां से ऑनर्स कोर्स करना है। वहां की पढ़ाई और कोर्सेज काफी अपडेट रहते हैं। एडमिशन होने की पूरी उम्मीद है।

- मेघना टंडन, आईएससी बोर्ड पासआउट

मैं श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ऑनर्स करना चाहती हूं। इसके लिए मैने फॉर्म जमा करने की पूरी तैयारी कर ली है। 9भ्.ख्भ् परसेंट मा‌र्क्स स्कोर किए हैं। इकोनॉमिक्स में 9ब् मा‌र्क्स स्कोर किया है। वहां के कॉलेजेज में ओवरऑल पर्सनैलिटी ग्रूम होती है।

- भाव्या खंडेलवाल, आईएससी पासआउट

मैने 9ख् परसेंट मा‌र्क्स स्कोर किए हैं। फिजिक्स व मैथ्स में 9म् और केमेस्ट्री में 9ब् मा‌र्क्स हैं। स्टीफेंस कॉलेज और हंसराज कॉलेज मेरे फेवरिट हैं। इन कॉलेजेज से मैं बीएससी ऑनर्स करना चाहता हूं। कट ऑफ में नाम आने की पूरी उम्मीद है।

- नमन गंगवार, यूपी बोर्ड पासआउट

मैंने आ‌र्ट्स स्ट्रीम में 9म्.म् परसेंट मा‌र्क्स के साथ डिस्ट्रिक्ट टॉप किया है, वो भी मैथ्स के साथ। स्टीफेंस और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स मेरे फेवरिट हैं। यहां से मैं इकोनॉमिक्स में ऑनर्स करना चाहती हूं। इकोनॉमिक्स में 9भ्, मैथ्स में 97 और जियोग्राफी में 99 मा‌र्क्स हैं। मेरा एडमिशन तो पक्का है।

- उजाली वर्मा, सीबीएसई पासआउट

Posted By: Inextlive