इलेक्शन में ड्यूटी के खिलाफ बैंक्स कर्मचारी
BAREILLY: लोकसभा इलेक्शन में ड्यूटी लगने के विरोध में बैंक कर्मचारी खड़े हो गए हैं। बैंक इम्प्लॅाइज यूनियन के बैनर तले वेडनसडे को कर्मचारियों ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर को लेटर देकर इलेक्शन में बैंक कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाने की मांग की है। यूनियन के नेता संजय मेहरा के मुताबिक इलेक्शन कमीशन ने साल ख्0क्क् में बैंक कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी से अलग रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि बैंकों का काम प्रभावित ना हो। बावजूद इसके साल ख्0क्ख् में हुए विधानसभा चुनाव में करीब ख्क्00 बैंक कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई थी। यूनियन के विरोध करने पर क्म्00 कर्मचारियों की ड्यूटी निरस्त कर दी गई थी। इस बार भी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस से बैंक कर्मचारियों की लिस्ट मांगी गई है। उनका कहना था कि पिछले कई साल में बैंकों में कर्मचारी कम हुए हैं। ऐसे में बैंक्स कर्मचारियों की ड्यूटी इलेक्शन में लगाए जाने पर रोक लगनी चाहिए।