-गैर इरादतन हत्या का मुकदमा, घटना के बाद से आरोपी फरार

-धरपकड़ के लिए ऊधम सिंह नगर तक पहुंची खाकी

बहेड़ी: मासूम आराज़ की मौत सिर पर जोरदार चोट लगने के कारण ब्रेन हेमरेज हो जाने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण सिर पर गहरी चोट लगना बताया गया है। इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने के बाद प्रबंधक के पिपरानानकार स्थित आवास पर दबिश दी। वहां उनके न मिलने पर पुलिस ने ऊधमसिंह नगर में जाकर दबिश दी, लेकिन अभी तक मामले में दोनों आरोपियों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पिता नसीम अहमद की ओर से बेटे आराज की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ दर्ज कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एसओ रामवीर सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस की टीम पिपरानानकार के अलावा उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी छापेमारी की, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

स्कूल में पड़ा रहा ताला, फोर्स तैनात

पिपरा-राठ स्थित डीएसआर ग्रुप का पॉलीटेक्निक कॉलेज चल रहा है। इसी परिसर में एक पब्लिक स्कूल भी चलाया जा रहा है। आराज की मौत के बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए स्कूल में न तो स्टाफ पहुंचा और न ही छात्र। इस कारण घटना के अगले दिन स्कूल बंद रहा। हंगामे की आशंका को देखते हुए स्कूल परिसर में पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन स्थिति सामान्य रही।

डीएसआर स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे

आराज की मौत के बाद आमखेड़ा के बच्चे डीएसआर स्कूल नहीं जाएंगे। वहां के अभिभावकों का कहना है कि जब तक यह मामला नहीं निपट जाता तब तक वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। इस गांव के करीब दो दर्जन बच्चे स्कूल की बस से डीएसआर स्कूल में पढ़ने जाते हैं।

वर्जन

घटना के समय मैं दिल्ली गया हुआ था। मुझे फोन इसकी जानकारी मिली। आराज की मौत का मुझे बहुत अफसोस है, लेकिन उसकी मौत झूले से गिरने पर हुई थी। मुझपर और प्रधानाचार्य पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

देवेन्द्र सिंह राठौर

मैनेजिंग डायरेक्टर

डीएसआर

वर्जन

घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

रामवीर सिंह यादव

एसओ देवरनियां

घटना के समय स्कूल में न तो एमडी मौजूद थे और न ही प्रधानाचार्य। एमडी बाहर गए हुए थे और प्रिंसिपल दो दिन से छुट्टी पर चल रहे हैं।

हरीश राठौर

डायरेक्टर

डीएसआर

Posted By: Inextlive