- होली को लेकर जलकल डिपार्टमेंट भी रेडी

- पानी टैंकर और जेनरेटर की गई व्यवस्था

BAREILLY: होली की मस्ती में कहीं पानी की कमी खलल न डाल दे इसके लिए जलकल डिपार्टमेंट ने सारी प्लानिंग कर ली है। होली के दिन पानी की प्रॉपर सप्लाई बेहद जरूरी है, इसलिए पानी के अरेजमेंट के लिए जलकल डिपार्टमेंट ने कई तैयारी की हैं। होली को ध्यान में रखते हुए पानी वाले टैंकर, जेनरेटर और एक्स्ट्रा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

8 टैंकर की व्यवस्था

होली के दिन निकलने वाली राम बारात को लेकर जलकल डिपार्टमेंट की ओर से 8 टैंकर पानी का अरेजमेंट रहेगा। शोभायात्रा के अकॉर्डिग टैंकर की पूरी व्यवस्था रहेगी। ऑफिसर्स ने बताया कि बड़ी बमनपुरी-क्, कुतुबखाना घंटाघर-क्, रोडवेज बस स्टेशन-ख्, नॉवेल्टी चौराहा-क्, कालीबाड़ी रोड-क् और कालीबाड़ी स्थिति काली मंदिर पर-ख् टैंकर पानी के मौजूद रहेंगे।

म् जनरेटर बैकअप में

इतना ही नहीं जलकल डिपार्टमेंट बिजली पर ही डिपेंड नहीं रहेगा। बिजली कटौती पर पानी की कमी ना हो इसके लिए म् जनरेटर की व्यवस्था की गई है। ये जनरेटर जुबली पार्क, किशोर बाजार, स्टेडियम, मोती पार्क, झूले पार्क स्थित नलकूपों पर मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं नलकूप मेंटीनेंस और इलेक्ट्रीशियन जुबली पार्क कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे।

हेल्पलाइन नंबर्स

-बिजली विभाग

0भ्8क्-ख्ब्ख्7क्म्ख्

-नॉवेल्टी बस स्टेशन - 0भ्8क्-ख्भ्79फ्00

-सैटेलाइट बस स्टेशन - 0भ्8क्-ख्भ्ख्9फ्00

-जलकल डिपार्टमेंट

9ख्क्9ख्0फ्9क्7

9ख्भ्8फ्8फ्8फ्म्

9भ्ब्8ख्0क्म्क्7

होली को लेकर तैयारी कर ली गई है। इस दिन कोई प्रॉब्लम्स होने पर रेजिडेंट्स हेल्प लाइन पर कांटैक्ट कर सकते हैं।

-आरवी राजपूत, सहायक अभियंता, जलकल डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive