जलकल विभाग के अधिकारी करेंगे चारों प्रभावित इलाकों का दौरा

एक-दो दिन में बंद पड़े ओवरहेड टैंकों से शुरू होगी पानी की सप्लाई

BAREILLY:

जलकल विभाग के सूखे की मार झेल रहे शहर के चार बड़े इलाकों को जल्द ही सरकारी पानी नसीब होगा। जलकल विभाग के जीएम और एई एक दो दिनों में कर्मचारी नगर, वीर सावरकर नगर, मुंशी नगर और कर्मचारी नगर का दौरा करेंगे। जिसके बाद जल्द ही इन इलाकों में बंद पड़े ओवरहेड टैंकों पर विभाग ऑपरेटर्स नियुक्त करेगा और पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। जलकल विभाग के अधिकारियों की नींद टूटने के बाद अब इन इलाके के लोगों में भी जल्द ही पानी की किल्लत दूर होने की उम्मीद जागी है।

जलनिगम से होगा हैंडओवर

कर्मचारी नगर, वीर सावरकर नगर, मुंशी नगर और कर्मचारी नगर में पिछले एक महीने से पानी की जबरदस्त किल्लत है। सेंट्रल गवर्नमेंट की योजना के तहत चारों इलाकों में बनाए गए ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई रोक दी गई थी। वजह जलकल विभाग ने जलनिगम से इन ओवरहेड टैंकों का हैंडओवर नहीं लिया था। जलकल के जीएम एमएल मौर्या ने एक दो दिनों में ही जलनिगम से इन ओवरहेड टैंकों का हैंडओवर लेने की बात की है। जिसके बाद पानी की सप्लाई की बाधा दूर हो जाएगी।

Posted By: Inextlive