अवैध वेंडर्स के आगे 'सब' लाचार
BAREILLY: वेडनसडे जंक्शन पर अफरा तफरी का माहौल रहा। दरअसल डीआरएम सुधीर अग्रवाल इंस्पेक्शन पर पहुंचे थे। इंस्पेक्शन के दौरान डीआरएम ने अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई करने में लाचारी भी जाहिर की। उन्होंने जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म्स को साफ रखने और विकासकार्यो को जल्द पूरा करने की सलाह दी। इसके साथ ही रिजर्वेशन सेंटर, पिटलैन, वीआईपी वेटिंग रूम का भी जायजा लिया। वहीं बरेली और काठगोदाम के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन को जल्द शुरू करने का भरोसा दिलाया।
अवैध वेंडर्स को हटाने वादा नहीं इस दौरान एसीएम रफीक अहमद ने कहा कि अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन धीरे धीरे ही इसका असर दिखाई देगा। वहीं प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर फैली गंदगी देखकर जंक्शन अधिकारियों पर भी लताड़ लगाई गई। रिजर्वेशन और वीआईपी वेटिंग रूम का निरीक्षण करते हुए पिटलैन को सुधारने के निर्देश दिए।