Bareilly: बिथरी चैनपुर थाना अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में मैजिक ड्राइवर गोली लगने से घायल हो गया. मैक्सी ड्राइवर का कहना है कि बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर उसे गोली मारी है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को गोली गलती से लगी है और ड्राइवर व साथी कंडक्टर के बयानों में विरोधाभास है. पुलिस द्वारा ड्राइवर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


दोनों के बयान अलग
घायल की पहचान 24 वर्षीय परवेज के रूप में हुई है। परवेज नकटिया कैंट में रहता है। वह मैजिक का ड्राइवर है। पुलिस के अनुसार वेडनसडे नाइट परवेज और कंडक्टर एहसान सैटेलाइट से पुरनापुर के लिए सवारी बैठा कर गया था। सवारी उतारने के बाद वह वापस लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी मैक्सी खराब हो गई। उसके बाद बदमाश आए और उनके साथ लूटपाट शुरू कर दी। परवेज ने बताया कि दो बदमाश आए और उससे रुपए लूटने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी और मौके से भाग गए। जब पुलिस ने एहसान से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि बदमाशों की संख्या करीब सात से आठ थी। जैसे ही उसने बदमाशों को देखा तो वो वहां से जान बचाकर भाग गया। पुलिस के अनुसार एहसान ने मामले की सूचना भी देरी से दी है। फिलहाल एहसान को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive