मेयर की सीट पर एक बार फिर भाजपा काबिज हो गई. निवर्तमान मेयर ने इस बार भी इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.

बरेली(ब्यूरो)। मेयर की सीट पर एक बार फिर भाजपा काबिज हो गई। निवर्तमान मेयर ने इस बार भी इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। उन्होंने सपा समर्थित कैंडीडेट डॉ। आईएस तोमर को कड़ी हार देते हुए विजय श्री प्राप्त की। काउंटिंग के शुरू होने के बाद पहले राउंड से ही वह प्रतिद्वंदी से बढ़त बनाते चले आ रहे थे और इस बढ़त को उन्होंने अंतिम चक्र तक बनाए रखा। वहीं समाजवादी पार्टी के तमाम प्रयास भी डॉ। तोमर को जीत दिलाने में नाकामयाब सिद्ध हुए।

बड़े अंतर से किया पराजित
काउंटिंग के फस्र्ट राउंड से ही मुकाबला भाजपा के उमेश गौतम और सपा समर्थित डॉ। आईएस तोमर के बीच रहा। अंतत: गौतम ने तोमर को 56,328 मतों के बड़े अंतर से हरा कर एक बार पुन: जीत का परचम लहरा दिया। उमेश गौतम को 167271 तथा दूसरे नंबर पर रहे आईएस तोमर को 110943 वोट मिले। वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर डॉ। केबी त्रिपाठी और बसपा ने मुहम्मद युसूफ जरी वाले को चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन ये दोनों कैंडीडेट मुकाबले में कहीं नजर नहीं आए।

शुरू से रहा दबदबा
काउंटिंग स्टार्ट होने से पहले ही कैंडीडेट्स ने मतगणना स्थल पर डेरा जमा लिया था। पुलिस प्रशासन भी लाव-लश्कर के साथ वहां उपस्थित था। कहीं से जरा भी चूक की गुजाइश न रह जाए, इस बात पर प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए था। फस्र्ट राउंड का रिजल्ट सामने आया तो भाजपाइयों की बांछें खिल गईं। इस राउंड में भाजपा कैंडीडेट को 9079 तो सपा सपोर्टेड को 4847 वोट मिले थे। अंतर 4232 मतों का था। सेकंड राउंड में यह अंतर बढ़ कर 7203 मतों का हो गया। थर्ड राउंड में उमेश गौतम को 27045 तो सपा सपोर्टेड को 15246 वोट मिले थे। फोर्थ राउंड का डिफरेंस 16708 वोट्स का पहुंच चुका था। पांचवें राउंड में यह अंतर 20293 का पहुंच चुका था।

बढऩे लगा आत्मविश्वास
राउंड दर राउंड भाजपाइयों के चेहरों पर नूर छाता चला जा रहा था। यों भी कह सकते हैं कि हर राउंड के बाद उमेश गौतम के साथ ही अन्य भाजपाइयों का सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ता जा रहा था। अब बारी थी सिक्स्थ राउंड की, जिस में जीत का अंतर 24232 वोट्स का था। सातवें राउंड में उमेश गौतम 29960 मतों की बढ़त से आगे चल रहे थे। इस तरह हर राउंड में अंतर लगातार बढ़ता जा रहा था। दसवां राउंड में उमेश गौतम को 89266 तथा तोमर को 51415 वोट मिले थे। अब तक प्रतिद्वंदी के चेहरे की रंगत उड़ती नजर आने लगी थी, जो कि 15वें राउंड में बिल्कुल ही फीकी हो चुकी थी। इस राउंड में उमेश गौतम 50251 वोट्स की बढ़त ले कर आगे थे। उन्हें इस राउंड में 130358 वोट्स मिल चुके थे।

खिसकने लगे कैंडीेडेट्स
राउंड दर राउंड भाजपा कैंडीडेट्स की शानदार बढ़त से अन्य कैंडीडेट्स की हवाइयां उड़ चकी थीं। उन में से कुछ चुपके-चुपके खिसकते हुए भी नजर आए। 21वें राउंड में बढ़त 55, 775 वोट्स की थी। 25वें राउंड में डॉ। उमेश गौतम 166649 वोट्स ले कर प्रतिद्वंदी डॉ। तोमर से 56503 वोट्स से आगे हो गए थे। अंतत: वह राउंड भी आ गया, जिस में अब तक आगे चले रहे बीजेपी कैंडीडेट डॉ। उमेश गौतम की जीत पर मुहर लगना था। 28वां राउंड भाजपाइयों को वह खुशी ले कर आया, जिस की वह प्रतीक्षा में थे। इस राउंड में डॉ। उमेश गौतम को 167271 वोट मिले थे। वह प्रतिद्वंदी डॉ। तोमर को 56328 मतों से पराजित कर विजय का परचम लहरा चुके थे। इस घोषणा के बाद उन के समर्थकों में गजब का उल्लास छा गया। भाजपाइयों के नारे गूंजने लगे। सब ने डॉ। गौतम को बधाई देना शुरू कर दिया।

Posted By: Inextlive