Bareilly: शहर में कुछ ऐसे डॉक्टर्स का मायाजाल फैला है जिनके पास न तो प्रॉपर डिग्री है और न उनके पास प्रैक्टिस के लाइसेंस. इन झोलाछाप डॉक्टरों ने अपनी डॉक्टरी की दुकान अपने दम पर चला रखी है. शहर के कुछ ऐसे ही डॉक्टर्स के खिलाफ जब सैटरडे को छापेमारी शुरू हुई तो हड़कंप मच गया. एक डॉक्टर तो अपनी क्लीनिक छोड़कर भाग खड़ा हुआ. आई-नेक्स्ट ने पूरी छापेमारी को अपने कैमरे में कैद किया.


झोलाछाप डॉक्टर्स के यहां छापेमारीसैटरडे को झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ अभियान चलाया गया। सीएमओ ऑफिस में दर्ज शिकायत के आधार पर एसीएमओ डॉ। एसपी गौतम ने जाटवपुरा में डॉक्टर्स की क्लीनिक पर छापेमारी की। डॉ। गौतम के अनुसार, डॉ। ओम प्रकाश की क्लीनिक में डाक्यूमेंट और मेडिसिन की छानबीन की। इस दौरान बगल में मौजूद एक दूसरा झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक का शटर गिराकर भाग निकला। उसी एरिया में डॉ। खान की क्लीनिक पर भी छापेमारी हुई। डॉ। खान के क्लीनिक और वार्ड की कंडीशन बदहाल मिली। डॉ। गौतम ने बताया कि  डॉक्टर ओम प्रकाश के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। इसके अलावा जो डॉक्टर मौके पर नहीं मिले उन्हें मंडे को सीएमओ ऑफिस तलब किया गया है।  छापेमारी का हर पल


समय 11:35 मिनट :  एसीएमओ डॉ। एसपी गौतम दलबल के साथ डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से निकले। उनकी गाड़ी जाटवपुरा में टायरवाली गली में ठीक 12:05 मिनट पर चैरिटेबल डिस्पेंसरी पर पहुंची। क्लीनिक में डॉ। ओम प्रकाश पेशेंट का चेकअप कर रहे थे। डॉ। गौतम ने क्लीनिक पर मौजूद मेडिसिन और मेडिकल इक्विपमेंट की जांच स्टार्ट की। क्लीनिक में मेडिसिन, सीरिंज और प्रपत्रों की जांच तकरीबन 25 मिनट तक चली। छानबीन के बाद उन्होंने कुछ मेडिसिन और कागज अपने कब्जे में ले लिए।

समय 1:05 बजे : डॉ। गौतम रेजिडेंट्स से मिली इंफॉर्मेशन के बिहाफ पर चैरिटेबल डिस्पेंसरी के बगल में चल रही क्लीनिक का संज्ञान लेने पहुंचे। रेजिडेंट्स के अकॉर्डिंग ये क्लीनिक डॉ। अब्दुल समद का है। मौके पर रेजिडेंट्स ने बताया कि डॉक्टर छापेमारी की बात पता चलते ही दुकान का शटर गिराकर भाग गया है। डॉ। गौतम ने क्लीनिक का एड्रेस और मिली डिटेल कागजों में दर्ज की।समय 1:20 बजे : टायरवाली गली में डॉ। खान की क्लीनिक। क्लीनिक ओपन थी पर डॉक्टर नदारद। क्लीनिक में बैठे व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर का रिलेटिव बताया लेकिन डॉ। खान के बाबत अनभिज्ञता जता दी। डॉ। गौतम ने टेबल पर बिखरे पेपर छाने। दराज में रखी मेडिसिन की जांच की। क्लीनिक में पेशेंट के चेकअप करने के लिए बनाए गए वार्ड की कंडीशन बदतर मिली। डॉ। गौतम अंदर दाखिल होते ही बोले कि यहां कैसे पेशेंट का चेकअप होता होगा। इसके अलावा मेडिसिन बनाने के लिए बनाए गए कमरे में भयंकर गंदगी मिली। क्लीनिक के अंदर टूटी कुर्सियों और मेडिसिन के नाम पर ढेरों शीशियां मिलीं, जिन पर डॉ। खान ने अपनी क्लीनिक के लोगो लगा रखे थे।

हमें झोलाछाप डॉक्टर्स के बारे में इंफार्मेशन मिली थी। इसके बाद हमने छापेमारी की है। छापेमारी के बाद अब हम रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसे सीएमओ एके त्यागी को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।-डॉ। एसपी गौतम एसीएमओ,डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल  मैं छापेमारी की मुहिम में खुद नहीं गया था। डॉ गौतम अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। रिपोर्ट की जांच के बाद ही हम कार्रवाई करेंगे। -डॉ। एके त्यागी सीएमओ, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल

Posted By: Inextlive