यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
खास-खास
6,67,456 अभ्यर्थी प्रदेश में रजिस्टर्ड
3,72,360 पुरुष कैंडिडेट्स की संख्या 2,95,095 महिला अभ्यर्थियों की संख्या 01 अभ्यर्थी थर्ड जेंडर
1541 सेंटर्स प्रदेश में बनाए गए
30 सेंटर्स पर बरेली में होगा एग्जाम
500-क्षमता के बनाए गए है 12 सौ सेंटर
300-क्षमता के बनाए गए हैं 388 सेंटर
75-जिलों में होगी यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
6-जुलाई को है प्रस्तावित बीएड एंट्रेंस परीक्षा
=========================
बरेली(ब्यूरो)। छह जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एमजेपीआरयू ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। 25 जून यानि आज से यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1541 सेंटर बनाए गए हैं। ज्ञात हो शासन की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी एमजेपीआरयू को दी गई है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए शासन की ओर से दिए गए शेड्यूल के मुताबिक सभी कार्य किए हैं। कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड को विश्वविद्यालय की वेबसाइट 222.द्वद्भश्चह्म्ह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ से डाउनलोड कर सकेंगे।
शासन स्तर से हो चुकी समीक्षा
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर एमजेपीआरयू वीसी, रजिस्ट्रार, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा स्टेट को-आर्डिनेटर कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी पहुंचे। यहां डीएम व एसएसपी के साथ प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए 1541 केंद्रों का आनलाइन रिव्यू किया गया। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, विशेष सचिव उच्च शिक्षा, सचिव, सभी जिलों के डीएम, एसएसपी व डीएम ने जिन्हें प्रवेश परीक्षा के लिए जिलों में नामित किया है, सभी विवि के वीसी, रजिस्ट्रार, आरएचओ समेत अन्य सभी बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए। एमजेपीआरयू के वीसी प्रो। केपी ङ्क्षसह ने बताया कि बैठक में परीक्षा का रिव्यू करने के साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों का वैरिफिकेशन किया गया।
प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार रिकार्ड 6,67,456 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें सर्वाधिक संख्या महिला कैंडिडेट्स की 3,72,360 व पुरुष कैंडिडेट्स की संख्या 2,95,095, एक थर्ड जेंडर है। परीक्षा के लिए सबसे अधिक सेंटर प्रयागराज में 109 बनाए गए हैं। वहीं बरेली में केवल 30 केंद्रों में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं।
दो प्रतियां करानी होगी ङ्क्षप्रट
कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र की दो प्रतियां ङ्क्षप्रट करवाने का निर्देश दिए गये हैं। आनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी ने जिस फोटोग्राफ को अपलोड किया है उसी फोटोग्राफ को प्रवेश पत्र के ङ्क्षप्रटआउट में निर्धारित स्थान पर चस्पा करने व निर्धारित स्थान पर ही अपने हस्ताक्षर करने को कहा गया है। यही नहीं निर्धारित स्थान पर अपनी दोनों तर्जनी का निशान भी लगाना होगा। प्रवेश परीक्षा के दिन अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की एक जैसी दो प्रतियां लाना है। एक प्रति परीक्षा कक्ष में कक्ष निरीक्षक को देनी है।
आगरा- 41, अलीगढ़-28, प्रयागराज (इलाहाबाद) - 109, अंबेडकर नगर-43, अमेठी-सात, अमरोहा (जेपी नगर)-14, औरैया-आठ, आजमगढ़-52, बागपत-नौ, बहराइच-सात, बलिया-32, बलरामपुर-चार, बांदा-10, बाराबंकी-15, बरेली-30, बस्ती-19, बिजनौर-18, बदायूं-11, बुलंदशहर-17, चंदौली-17, चित्रकूट-पांच, देवरिया- 20, एटा-आठ, इटावा-13, अयोध्या (फैजाबाद)- 36, फर्रुखाबाद-आठ, फतेहपुर-13, फिरोजाबाद-15, गौतम बुद्ध नगर-18, गाजियाबाद-33, गाजीपुर-35, गोंडा-13, गोरखपुर-51, हमीरपुर-चार, हापुड़ (पंचशील नगर)-सात, हरदोई-13, हाथरस-सात, जालौन-11, जौनपुर-68, झांसी-15, कन्नौज-नौ, कानपुर देहात-आठ, कानपुर नगर- 42, कांशीराम नगर (कासगंज)- पांच, कौशाम्बी-15, कुशीनगर (पडरौना)-14, लखीमपुर खीरी-18, ललितपुर-चार, लखनऊ-61, महाराजगंज-सात, महोबा-पांच, मैनपुरी-13, मथुरा-15, मऊ-30, मेरठ-33, मिर्जापुर-14, मुरादाबाद-33, मुजफ्फरनगर-13, पीलीभीत-11, प्रतापगढ़-31, रायबरेली-18, रामपुर-10, सहारनपुर-19, संभल (भीम नगर)-सात, संत कबीर नगर-नौ, संत रविदास नगर-17, शाहजहांपुर-14, शामली (प्रबुद्ध नगर)- नौ, श्रावस्ती-एक, सिद्धार्थनगर-पांच, सीतापुर-13, सोनभद्र-छह, सुल्तानपुर-28, उन्नाव-12, वाराणसी-108 केंद्र बनाए गए हैं।
===============