ऑनलाइन समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा समेत सभी जिलों के डीएम एसएसपी हुए शामिल

6,67,456 अभ्यर्थी प्रदेश में रजिस्टर्ड
3,72,360 पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 2,95,095 महिला अभ्यर्थियों की संख्या 01 अभ्यर्थी थर्ड जेंडर
1541 सेंटर्स प्रदेश में बनाए गए
30 सेंटर्स पर बरेली में होगा एग्जाम

बरेली(ब्यूरो)। छह जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए 1541 केंद्रों की गुरुवार को ऑनलाइन समीक्षा की गई। शासन की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को दी गई है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए शासन की ओर से दिए गए शेड्यूल के मुताबिक सभी कार्य किए हैं। शनिवार 25 जून से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को विश्वविद्यालय की वेबसाइट 222.द्वद्भश्चह्म्ह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ से डाउनलोड कर सकेंगे।


गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा के राज्य समन्वयक कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी पहुंचे। यहां जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए 1541 केंद्रों का आनलाइन रिव्यू किया गया। अपर मुख्य सचिच् उच्च शिक्षा, विशेष सचिच् उच्च शिक्षा, सचिव, सभी जिलों के जिलाधिकारी, एसएसपी व डीएम ने जिन्हें प्रवेश परीक्षा के लिए जिलों में नामित किया है, सभी विवि के कुलपति, कुलसचिव, आरएचओ समेत अन्य सभी बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए। रुविवि के कुलपति प्रो। केपी ङ्क्षसह ने बताया कि बैठक में परीक्षा का रिव्यू करने के साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों का वैरिफिकेशन किया गया। जानकारी दी गई कि कोई ऐसा केंद्र तो नहीं बनाया गया है जिसमें चारों से बाउंड्री नहीं है या कोई केंद्र रेलवे फाटक के आस पास तो नहीं है जिससे ट्रेन आने पर रेलवे फाटक बंद होने से किसी छात्र को परीक्षा देने से रह जाए। ऑनलाइन हुई बैठक में ऐसे केंद्रों की सूचना मांगी गई। जिससे प्रवेश पत्र डाउनलोड होने से पहले उन परीक्षा केंद्रों को बदला जा सके।

बरेली में 30 सेंटर्स पर एग्जाम
प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार रिकार्ड 6,67,456 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें सर्वाधिक संख्या महिला अभ्यर्थियों की 3,72,360 व पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 2,95,095, एक थर्ड जेंडर है। परीक्षा के लिए सबसे अधिक केंद्र प्रयागराज में 109 बनाए गए हैं। वहीं बरेली में केवल 30 केंद्रों में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं।


दो प्रतियां करानी होगी ङ्क्षप्रट
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो प्रतियां ङ्क्षप्रट करवाने का निर्देश दिये गये हैं। आनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी ने जिस फोटोग्राफ को अपलोड किया है उसी फोटोग्राफ को प्रवेश पत्र के ङ्क्षप्रटआउट में निर्धारित स्थान पर चस्पा करने व निर्धारित स्थान पर ही अपने हस्ताक्षर करने को कहा गया है। यही नहीं निर्धारित स्थान पर अपनी दोनों तर्जनी का निशान भी लगाना होगा। प्रवेश परीक्षा के दिन अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की एक जैसी दो प्रतियां लाना है। एक प्रति परीक्षा कक्ष में कक्ष निरीक्षक को देनी है।

================
=====================

Posted By: Inextlive