- पुलिस हिरासत में पांचों आरोपियों ने जुर्म किया कबूल, भेजा जेल

- आरोपी बोले- गुस्से में आकर कर दी हत्या, दोनों को साथ देखने पर खोया आपा

बरेली। नाबालिग बेटी को उसके प्रेमी के साथ खेत पर देख एक गुस्साए पिता ने आनन-फानन में आकर उसको मौत के घाट को उतार दिया, लेकिन बाद में सिवाए पछतावे के कुछ हाथ न लगा। बेटी के साथ उसके प्रेमी की भी हत्या कर उसके परिवार की बद्दुआएं तो ली हीं, साथ ही गांव में अब ता उम्र सिर झुकाकर चलने का भी इंतजाम कर लिया। थर्सडे को हुई ऑनर किलिंग की इस घटना के बाद पुलिस ने अगली सुबह तक चार नामजद समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उनके द्वारा जुर्म कबूले जाने के बाद सैटरडे को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की प्रेस कांफ्रेंस के बाद लड़की के पिता तेजराम, भाई टिंकू, चाचा रामस्वरूप व ओम प्रकाश और तोताराम को जेल भेजा दिया।

परिवार हो गया बर्बाद

मृतका के पिता तेजराम ने बेटी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद दोनों की हत्या करने की बात कबूली। बताया कि पहले दोनों का गला दबाया फिर उन्हें मरणासन्न हालत में पेड़ पर रस्सी की मदद से लटका दिया था। कुछ देर तड़पने के बाद दोनों की मौत हो गई। बताया कि मौके पर तो उसने बेटी और उसके प्रेमी को मार दिया, लेकिन अब घटना को सोचकर उसे पछतावा हो रहा है। अगर वह खुद पर काबू कर लेता तो उसका परिवार आज बर्बाद होने से बच जाता।

अकेली बिलख रही मां

ऑनर किलिंग की इस घटना से पर्दा उठने के बाद पुलिस ने मृतका के पिता के साथ ही उसके भाई, दो चाचा व एक अन्य परिजन को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मृतका के घर में सिर्फ उसकी मां और दो बड़ी बहनें ही बचीं। लेकिन इसके बावजूद गांव में अफवाहें रुकने का नाम नहीं ले रहीं। लेकिन जो भी हो, अब उसका मां घर में ही अकेली बिलख रही है। हालात ये हैं कि घटना से नाराज गांव के लोग भी इस गमी के माहौल तक में उनके घर सांत्वना देने नहीं पहुंचे।

न उकसाता तो जिंदा होती

बातचीत के दौरान मृतका की मां ने बताया कि दिव्यानंद के परिवार और उनके परिवार के बीच कोई झगड़ा या रंजिश नहीं हैं और ना ही कभी थी। दोनों परिवार हंसी खुशी एक ही गली में रहते थे। वहीं कुछ लोगों ने दबी आवाज में बताया कि मृतका के चाचा के उकसाने के बाद पिता व अन्य लोगों ने यह जानलेवा कदम उठाया। अगर ऐसा न होता तो उनकी बेटी आज जिंदा होती।

घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल किया। कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

Posted By: Inextlive