डबल मर्डर में नहीं मिल पा रहा सटीक क्लू
एक दर्जन से अधिक टीमों के हाथ नहीं लग रहा कोई सुराग
दो लाइनों पर चल रही है पुलिस की जांच BAREILLY: सुरेश शर्मा नगर में डबल मर्डर मामले में पुलिस को कोई भी सटीक क्लू नहीं ढूंढ पा रही है। पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमें इधर-उधर हाथ पैर मार रही हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पायी है। पुलिस घर में काम करने वाले ठेकेदार व मजदूरों के अलावा सबसे ज्यादा घुमंतू जाति वाले बदमाशों पर फोकस कर रही है। यही वजह है पुलिस ने रेंज के अलग-अलग जिलों से करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। घर में काम करने वालों को नहीं चला पतामंडे रात में हुए गोपेश्वर व उनकी पत्नी आशा की घर में लूटपाट के लिए हत्या कर दी गई थी। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया था उससे पुलिस का पहला शक ही घुमंतू जाति के बदमाशों पर गया था, लेकिन दूसरा शक घर में काम करने वालों ठेकेदारों पर गया। लेकिन घर में किसने काम किया इसके बारे में किसी कुछ खास पता नहीं है। इसलिए पुलिस घुमंतू जाति वालों पर ही ज्यादा फोकस करके चल रही है।
शहंशाह से मिल सकता है सुरागपुलिस ने अभी तक करीब एक दर्जन घुमंतू जाति के लोगों को पकड़कर हवालात में रखा हुआ है। ये सभी रेंज के अलग-अलग जिलों के हैं। पुलिस ने बिसौली बदायूं के एक ही परिवार के चार लोगों को उठाया है। ये सभी कंजर बिरादरी के हैं। इनमें शहंशाह, उसके पिता जान मोहम्मद और भाई युसुफ और जुगनू हैं। शहंशाह की शर्ट फटी हुई है और वह अंडर वियर पहने है। पुलिस को उम्मीद है कि शहंशाह से कोई सुराग हाथ लग सकता है। इसके अलावा पुलिस ने पीलीभीत के जड़ी-बूटी बेचने वाले सुंदर, गैनी के सहराज और दो लोग फतेहगंज पश्चिमी के भी उठाये हैं।
पुलिस टीमें लगी हुई हैं। दो लाइनों पर जांच की जा रही है। सटीक लाइन मिलने पर जल्द ही केस का खुलासा हो जाएगा। आर के एस राठौर, डीआईजी बरेली