डबल मर्डर मिस्ट्री में आया ट्विस्ट
-- पुलिसकर्मी ने की हत्यारे की हेल्प
-- नवाबगंज के वकील से मिलने की दी सलाह -- हत्या के कुछ घंटे बाद ही डाल दी गई सरेंडर अर्जी BAREILLY: इज्जतनगर डबल मर्डर मामले में पुलिस ने मंडे रात खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में मुख्य हत्यारोपी विनोद का पीलीभीत में तैनात पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र से संपर्क होने की बात भी सामने आई है, जिसने विनोद को नवाबगंज के वकील से मिलवाने में हेल्प की थी। हत्या के कुछ घंटे बाद ही विनोद की सरेंडर अर्जी कोर्ट में डाल दी गई थी। वहीं पुलिस की थ्योरी में तीसरा आरोपी कहीं से फिट नहीं बैठ रहा है। ट्यूजडे को रामभरोसे के परिजन और गांव वाले एसएसपी से मिले। उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में गलत खुलासा किया है। एसएसपी ने मामले को ठीक से जांच करने का भरोसा दिया है।दोनों के दुश्मन हो गए एक
इज्जतनगर पुलिस ने मंडे रामभरोसे व सर्वेश की हत्या के मामले में विनोद, नन्हें व रामकरन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि विनोद ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की। रामभरोसे के साथ रहने के चलते सर्वेश की हत्या की गई। पुलिस इसके लिए कॉल डिटेल मैच करने का दावा कर रही है। वहीं लालकरन का हत्या में क्या रोल है पुलिस इसे स्पष्ट नहीं कर सकी है। क्योंकि लालकरन दोनों लोगों से ना तो पहले कभी मिला और ना ही उन्हें जानता है। साथ ही उनके बीच फोन पर भी कोई बात नहीं हुई, लेकिन पुलिस का कहना है कि रामभरोसे के दुश्मन नन्हें और विनोद थे और सर्वेश का दुश्मन लालकरन, वहीं मरने वाले रामभरोसे और सर्वेश दोस्त थे। इसलिए दोनों के दुश्मन एक हो गए और दोनों की हत्या कर दी।
विनोद का सिपाही के साथ संपर्क में होने की बात सामने आई है। मामले की विवेचना जारी है। जांच के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। -- राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी