छेड़खानी के विरोध पर डबल मर्डर
- फरीदपुर में दो सगे भाइयों की गला काटकर हत्या
- बहन संग छेड़छाड़ का किया था भाईयों ने विरोध - पहले उमरसिया और अब फरीदपुर, बरेली मेंBAREILLY: लड़कियों की अस्मत पर हमला करने वाले किस कदर दुस्साहसी हो चले हैं, इसका एक और सुबूत फ्राइडे की रात मिला। अपनी बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने वाले दो भाईयों को मौत के घाट उतार दिया गया। दिलदहला देने वाली ये वारदात फरीदपुर के करपिया गांव की है। फिलहाल परिजनों ने दो परिवार के छह लोगों के खिलाफ नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दोनों परिवार के एक-एक सदस्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बता दें कि चंद दिनों पहले उमरसिया में हुई गैंगरेप की वारदात का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि फरीदपुर की सनसनीखेज वारदात ने बरेली में कानून के राज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बड़ा बीबीए और छोटा हाईस्कूल में पढ़ता थानंदराम उर्फ नरेंद्र (क्9) और रविंद्र (क्म्) के पिता धर्मपाल साहू किसान हैं। पिता ने बताया कि नरेंद्र ने अमरोहा में बीबीए में एडमिशन लिया था और रविंद्र पास के ही सिमरा बोरीपुरा में हाई स्कूल का स्टूडेंट था। परिवार में दोनों बेटों के अलावा पत्नी रामलली और दो बेटी हैं। धर्मपाल के गांव में ही दो मकान हैं। एक मकान पीछे से पक्का और आगे से कच्चा है और दूसरा अभी बन रहा है।
साथ्ा में सो रहे दो भाई धर्मपाल की बड़ी बेटी ने बताया कि रात में मकान का काम खत्म करने के बाद दोनों भाई दूसरे मकान की छत पर सोने चले गए और अंदर से ताला लगा लिया था। नए मकान में मां-पिता और छोटी बहन घर में नीचे सो रहे थे और वह छत पर सोने चली गई थी। उसने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे तक वे घर नहीं आए तो उसने जाकर आवाज दी। कोई जवाब नहीं आने पर पिता ने दूसरे की छत पर जाकर देखा दोनों भाई खून से लथपथ पड़े थे। छोटा भाई चारपाई पर और बड़ा भाई छत पड़ा हुआ था। दिलदहला देने वाली इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। चेहरों पर भी किया वारदिलदहाले देने वाले इस वारदात की सूचना बहन ने सबसे पहले अपने फरीदपुर निवासी ताऊ को दी। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर एक टॉर्च, दो जगह ब्लड और चप्पल मिली है। दोनों भाइयों का धारदार हथियार से गला काटा गया है। उनके चेहरों पर भी हथियार से वार किया गया है। हत्यारोपी मकान के पास में ही छप्पर के किनारे खड़े पंपिंग सेट के सहारे कच्ची दीवार पर चढ़े और जीने के रास्ते छत पर पहुंचे। दीवार पर चढ़ने के निशान भी मिले हैं।
वारदात में शामिल थे एक से अधिक दो युवकों की हत्या से साफ लगता है कि वारदात को एक-दो नहीं बल्कि ज्यादा लोगों ने अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस को मौके से सुराग हाथ नहीं लगा है। एसपी रूरल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने धर्मपाल की तहरीर पर छेड़छाड़ के विरोध के हत्यारोपी अनिल, उसके पिता श्रीपाल, चाचा हरीशचंद्र, कुंवरपाल और रास्ते के विवाद के दूसरे हत्यारोपी मुकेश और मनोहर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने हरीशचंद्र और मुकेश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मोबाइल में चल रही थी वीडियोताज्जुब इस बात का कि दोनों भाइयों की गला रेत कर हत्या कर दी गई, लेकिन उसकी चीख किसी ने नहीं सुनी, जबकि बहन खुद बता रही है कि वो भी कुछ दूरी पर बने घर की छत पर सो रही थी। इसके अलावा उसकी छत से कुछ और छत जुड़ी हुई है। बहन ने बताया कि सुबह जब उसने मोबाइल उठाया तो उसमें खून लगा था और वीडियो फिल्म ऑन थी।
ख्8 फरवरी को की थी छेड़छाड़ बहन ने बताया कि वह फरीदपुर में इंटर पढ़ती थी। इसी स्कूल में उसके साथ घर के सामने रहने वाला अनिल भी पढ़ने जाता था। बहन ने बताया कि ख्8 फरवरी, ख्0क्फ् को पिता ने पास के सरकारी नल से पानी लेने के लिए भेजा था। जब वह कमंडल लेकर जा रही थी तो अनिल ने उसका हाथ पकड़कर खींच लिया था। जब उसने शोर मचाया तो भाई आ गया और उसकी कहासुनी हो गई थी। मामला बढ़ा तो वारदात के दूसरे दिन सुबह अनिल गांव छोड़कर चला गया था। तब से वह गांव नहीं लौटा था। बीते कुछ महीनों पहले अनिल के परिवार वालों ने भी देख लेन की धमकी दी थी। कोट परिवार वालों ने छेड़छाड़ और रास्ते के विरोध के चलते हत्या का आरोप लगाया गया है। धर्मपाल की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी रूरल
---------------------------- आरोपियों से परेशान थे गांववाले धर्मपाल की पत्नी ने बताया कि करीब दो माह पहले आरोपी के पिता ने उनके घरवालों के खिलाफ नल पर गंदगी करने और मारपीट की पुलिस से शिकायत की थी। इस पर पुलिस उनके पति को पकड़कर ले गई थी। उसी दौरान धर्मपाल ने पुलिस को छेड़छाड़ की बात बताई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। धर्मपाल की पत्नी ने बताया कि होली के दौरान आरोपी का पूरा परिवार गांव छोड़कर चला गया था। उस वक्त सभी आरोपियों ने देख लेने की धमकी दी थी। आरोपी अनिल का पिता श्रीपाल अकेले खेती देखने के लिए आता था और चला जाता था। चार-पांच दिन पहले भी वह गांव में था। बहन ने बताया कि अनिल के बड़े भाई अवधेश ने भी पड़ोस की महिला से छेड़छाड़ की थी, जिसके चलते उसे गांव से भगा दिया गया था। गांव वाले भी अनिल व उसके भाई अवधेश की हरकतों को दबी जुबान में बता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि छेड़छाड़ की वारदात के बाद ही अनिल को घर से दबाव बनाकर भगा दिया गया था। उसके भाई अवधेश को भी घर आने पर पाबंदी लगा दी गई थी। इसी चलते अनिल व उसके परिवार वाले दुश्मनी मान रहे थे। सूत्रों के अनुसार, इसी का बदला देने के लिए दोनों भाइयों की हत्या की गई है। दूसरी ओर धर्मपाल की पत्नी ने बताया कि तीन-चार दिन पहले पड़ोस के मुकेश व कल्लू से भी रास्ते के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें उन्होंने भी धमकी दी थी कि दो चार दिन में सब पता चल जाएगा। गांव में पहले नहीं हुई कोई वारदात फरीदपुर के करपिया गांव में डबल मर्डर से पूरे गांव के अलावा आसपास के गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना के बारे में जिसने भी सुना होश उड़ गए। गांव वाले कहते हैं कि वर्षो से उनके गांव में बड़ी तो दूर कोई छोटी वारदात भी नहीं हुई है। चोरी-लूट भी कभी नहीं हुई, लेकिन डबल मर्डर ने तो सकते में डाल दिया है।