एक महीने ट्रायल की मियाद फरवरी में खत्म

नगर निगम ने नहीं किया रेगुलराइज और न मिली कूड़ा कलेक्शन चार्ज वसूलने की जिम्मेदारी

काम समेटने का इरादा बना रही एजेंसी

BAREILLY:

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सेवा कभी भी बंद हो सकती है, क्योंकि बीते एक माह से बिना पैसे के काम कर रही एजेंसी टेंडर न मिलने की दशा में काम समेटने का इरादा बना रही है।

क्0 लाख का बकाया पेमेंट

शहर में ख्7 जनवरी से डोर टू डोर मुहिम की शुरुआत हुई। मेजर इंप्रूवमेंट्स डेवलेपर्स ने कूड़ा उठाने का काम ट्रायल के तौर पर किया था। एजेंसी के मुताबिक मुहिम में म्0 सफाई कर्मचारी लगाए गए, जिन्होंने रामपुर गार्डन, सिविल लाइंस व पवन विहार इलाके में घर घर जाकर लोगों से कूड़ा कलेक्ट कर रहे हैं। अप्रैल इन कर्मचारियों की सैलरी पर ही एजेंसी ने करीब क्0 लाख से ज्यादा का खर्च कर दिया है, लेकिन उसे एक रुपए की इनकम नहीं हुई। निगम एजेंसी को कोई पेमेंट नहीं करेगा। बल्कि, एजेंसी को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन चार्जेज से खर्च चलाना है। हैरत की बात है कि निगम ने एजेंसी को अब तक कलेक्शन चार्जेज वसूलने का भी अधिकार नहीं दिया।

मियाद के बाद भी काम

एजेंसी के मुताबिक निगम के आला अधिकारियों ने ट्रायल पर एक महीने तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी दी थी। अच्छा रिजल्ट मिलने के बाद ही एजेंसी को टेंडर व पेमेंट का भरोसा दिया गया। ख्8 फरवरी को ट्रायल की मियाद पूरी होने के बाद भी निगम एजेंसी से काम ले रहा है। नगर आयुक्त ने एजेंसी के काम की तारीफ भी की, लेकिन भुगतान के मामले में सब्र करने को कहा। ऐसे में एजेंसी से जुड़े जिम्मेदारों ने जल्द ही यूजर्स से कलेक्शन न शुरू होने पर निराशा जताई है।

Posted By: Inextlive