विरोध के बीच डोर टू डोर मुहिम पास
नगर निगम की मैराथन बोर्ड बैठक में 28 में से 21 प्रपोजल्स को हरी झंडी
BAREILLY: तीन महीने पहले शहर में ट्रायल पर शुरू की गई डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की मुहिम पर बरेली नगर निगम ने भी मुहर लगा दी है। ट्यूजडे को निगम में सुबह क्क् से शाम भ् बजे तक बैठक में डोर टू डोर का प्रस्ताव आते ही भाजपा पार्षद नेता विकास शर्मा ने इस पर मोशन लगा दिया। इस दौरान हंगामे के बाद सदन ने इस प्रस्ताव पर आखिरकार मुहर लगा दी। बैठक में कुल ख्8 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। जिसमें से ख्क् को मंजूरी मिली। वहीं ख् रद हुए, ख् स्थगित कर दिए, ख् पर लीगल एडवाइस मांगी गई और एक को अगली बैठक के लिए रखा गया। कहां डालेंगे इतना कूड़ाडोर टू डोर मुहिम में जनता से चार्जेस लिए जाने पर पक्ष व विपक्ष के कई पार्षदों ने नाराजगी जताई। इसी दौरान भाजपा पार्षद विपुल बाबा ने सवाल किया कि घर घर से कूड़ा लिया जाना ठीक है, लेकिन यह कूड़ा कहां डाला जाएगा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बंद होने से वहां कूड़ा नहीं डाला जा रहा। वहीं बाकरगंज ट्रचिंग ग्राउंड पूरी तरह कचरे का पहाड़ बन चुका है। भाजपा पार्षद के इस सवाल को सदन ने सपोर्ट किया। इस दौरान महिला पार्षद शालिनी जौहरी ने करोड़ों का बजट पास करने वाले निगम के पास सदन में मंच पर बैठे मेयर, नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त के पास सिर्फ एक माइक होने पर भी तंज कसा।