डोर टू डोर मुहिम की नींव तैयार
-7 जोन में बंटेगा प्रोजेक्ट, एजेंसी को मिलेगा वसूली का हक
-एक एजेंसी को सिर्फ एक जोन की दी जाएगी जिम्मेदारी BAREILLY: शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की मुहिम को फुल फ्लेस्ड लागू करने की बुनियाद तैयार हो गई है। नगर निगम में अधिकारियों व कमेटी के सदस्यों के बीच हुई बैठक में इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले जरूरी मुद्दों पर फैसला लिया जा चुका है। एक हफ्ते में डोर टू डोर के लिए टेंडर प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट में शामिल एजेंसियों को कूड़ा उठाने के साथ ही यूजर्स चार्जेस वसूलने का भी ही मिलेगा। फिलहाल शहर के भ् एरियाज में ट्रायल के तौर पर कूड़ा उठा रही लखनऊ की एक एजेंसी को यूजर्स चार्ज कलेक्शन का हक नहीं मिला है। जिस पर आई नेक्स्ट ने खबर पब्लिश की थी। निगम के इस फैसले से ट्रायल एजेंसी को भी राहत मिलेगी।7 जोन में बंटेगा शहर
डोर टू डोर मुहिम के लिए शहर को कुल 7 जोन में बांटा जाएगा। लेकिन इन सभी जोन में किसी एक एजेंसी को ही कूड़ा उठाने व यूजर्स चार्जेस कलेक्शन की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। हर एक जोन के लिए एक ही एजेंसी को हायर किया जाएगा.हालांकि निगम ने फैसला लिया है कि अगर प्रोजेक्ट में कम एजेंसियां आती है तो, ऐसी सिचुएशन में एक एजेंसी को उसके जोन के अलावा अन्य बचे जोन की भी जिम्मेदारी दी जा सकेगी। हालंकि इसके लिए एजेंसी का परफॉर्मेंस भी देखा जाएगा।