15 से बजेगी कूड़े की सीटी
-नगर निगम की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की मुहिम का ट्रायल शुरू
-15 नवंबर से राजेन्द्र नगर एरिया से कूड़ा कलेक्ट करेगी स्पेशल टीम -फेज वाइस शहर में लागू होगी मुहिम, मीडिया से भी मिलेगा सहयोगBAREILLY: शहर के घरों से कूड़ा निकाल उसे डंपिंग ग्राउंड तक ठिकाने लगाने को नगर निगम की मुहिम कुछ ही दिनों में जमीन पर नजर आने वाली है। निगम क्भ् नवंबर से शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की कवायद शुरू करने जा रहा है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुहिम को पहले ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा। फेज वाइस शुरू किए जा रहे इस प्रोजेक्ट में शुरुआती कमियों को परख उन्हें दूर करने और सोसाइटी के इससे पूरी तरह जुड़ने की कामयाबी के बाद अन्य इलाकों में भी इसे शुरू किया जाना है। फिलहाल निगम के अफसरान व मेयर ने इस प्रोजेक्ट को हर लेवल पर कामयाब बनाने के लिए तैयारियों को आखिरी रूप देने में जुटे हैं। वहीं इसके लिए मीडिया हाउसेज से भी सहयोग की अपील की कई है।
जुटेगा स्पेशल सफाई दस्ताडोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरुआत सबसे पहले शहर के राजेन्द्रनगर से की जाएगी। इसके लिए निगम की ओर से ख्भ् सफाई कर्मियों का एक स्पेशल दस्ता बनाया गया है। यह दस्ता बकायदा अपनी यूनिफॉर्म, सीटी, बूट और रिक्शा ट्राली से लैस होगा। यह सफाई दस्ता एजेंसी की ओर से मुहैया कराया जाएगा। सुबह म् से 9 बजे तक घरों से कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी पूरी कर ली जाएगी। वहीं स्पेशल दस्ते के काम काज पर उस एरिया के सैनिटेशन इंस्पेक्टर निगरानी रखेंगे। निगम की ओर से यह कवायद शुरू किए जाने से पहले क्ख् नंवबर तक इसका छोटा सा ट्रायल कराने की भी याेजना है।
सीटी बजाएंगे, कूड़ा ले जाएंगे निगम की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की मुहिम बीते सितंबर से ही शुरू हो जानी थी। लेकिन इसके लिए निगम से हाथ मिला रही एजेंसी ने ऐन मौके पर साथ छोड़ दिया। इसके बाद इस कवायद को नए सिरे से शुरू करने में ढाई महीने का समय बढ़ गया। निगम की इस कवायद में सफाई कर्मचारी कॉलोनी में जाकर सीटी बजाएंगे। सीटी की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में कूड़े से भरे डस्टबिन गेट पर लाकर रख देंगे। सफाईकर्मी डस्टबिन का कूड़ा रिक्शा ट्राली में डालकर डलावघर या बड़े वाहनों में ले जाएंगे। भ्00 घरों में बंटेगे डस्टबिनपहले फेज में इस मुहिम को शुरू करने से पहले निगम की ओर से राजेन्द्र नगर एरिया में भ्00 घरों में डस्टबिन बांटे जाएंगे। निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को हर घर में प्रभावी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसी के तहत लोगों को दो-दो डस्टबिन बांटे जाने की योजना है। जिसमें लाल रंग का डस्टबिन जो नॉन बायोडिग्रेडेबल कूड़ा जैसे प्लास्टिक व इनऑर्गेनिक कचरे को रखने के लिए होगा। वहीं हरे रंग का डस्टबिन बायोडिग्रेडेबल व ऑर्गेनिक कचरे के लिए होगा। सफाई कर्मी आर्गेनिक व अनआर्गेनिक कूड़े को अलग अलग डस्टबिन में रखेंगे।
-------------------------------------- भ्00 डस्टबिन के ऑर्डर दे दिए गए हैं। क्भ् नवंबर तक हर हालत में हम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू करा देंगे। फेज वाइस इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा। - डॉ। आईएस तोमर, मेयर