डोर टू डोर को कमेटी की हरी झंडी
सात सदस्यीय कमेटी संग मेयर ने की बैठक, एक हफ्ते में टेंडर शुरू
BAREILLY: डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की मुहिम को जल्द ही शहर में लागू करने की आखिरी दूरी भी नापने की तैयारी पूरी हो गई है। शहर में इस मुहिम को लागू कराने से पहले 7 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया था। जिस पर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने का जिम्मा था। ट्यूजडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर ने इस कमेटी के साथ बैठक की। जिसमें कमेटी ने इस प्रोजेक्ट को शहर भर में लागू किए जाने संबंधी शर्तो व स्थितियों का जायजा लेने के बाद हरी झंडी दिखा दी। कमेटी में पार्षद आलोक तायल, चित्रा मिश्रा, मेराज अंसारी, रागिनी अग्रवाल, आरेन्द्र अरोड़ा, अब्दुल सलीम व मनीषा सक्सेना बतौर सदस्य रही। पब्लिक से मांगा जाएगा सपोर्टशहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की मुहिम को बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। इस मुहिम में पब्लिक से यूजर्स चार्जेस वसूले जाने को भी बोर्ड बैठक ने हरी झंडी दिखा दी है। मेयर ने बताया कि कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद पूरे शहर में इसे शुरू कराने के लिए टेंडर प्रोसेस एक हफ्ते में शुरू हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट में तीन अहम हिस्से होंगे। पहला सफाई मित्र सीटी बजाकर घरों का कूड़ा उठाकर डलाव घर में डालने के बजाए वाहनों में भरकर ले जाएंगे। दूसरा इस प्रोजेक्ट को कामयाब बनाने के लिए पब्लिक से पूरा सपोर्ट मांगा जाएगा। तीसरा इस मुहिम में अन्य संस्थाओं से सहभागिता भी मांगी जाएगी।
========================== कार्यकारिणी की बैठक आज नगर निगम में वेडनसडे को दोपहर तीन बजे कार्यकारिणी की बैठक होनी है। बैठक के एजेंडे में भ् ही प्रस्ताव रखे गए हैं। इनमें मरे हुए जानवरों की हड्डी व बॉडी की नीलामी, मोती पार्क के स्टैंड की नीलामी, निगम के पार्को के फलों के ठेके, अक्षर विहार को ठेके पर दिया जाना और गांधी उद्यान व सीआई पार्क में रिफ्रेंशमेंट रूम बनाए जाने को मंजूरी दिए जाने का प्रस्ताव शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में जनवरी व फरवरी ख्0क्भ् के आय-व्यय का ब्योरा भी सदस्यों के सामने रखा जाएगा। ===========================