Don't worry आपकी मदद के लिए अब computer है ना
Exam में मिलेगी सुविधाजेईई में पहली बार इंग्लिश के अलावा हिंदी में भी क्वेश्चंस दिए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स को इंग्लिश की नॉलेज कम है, वे काफी समय से हिंदी में भी क्वेश्चंस पूछे जाने की डिमांड कर रहे थे। उनके डिमांड को देखते हुए पहली बार हिंदी में भी क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। ऑनलाइन एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को यह सुविधा दी जाएगी कि चाहे वे किसी भी मीडियम के हों अपनी सुविधा के अनुसार दोनों लैंग्वेज में क्वेश्चंस देख सकते हैं। फॉर एग्जाम्पल किसी स्टूडेंट ने इंग्लिश मीडियम चूज किया हो और उसे कोई क्वेश्चन समझ में नहीं आ रहा हो तो महज माउस क्लिक कर उस क्वेश्चन को हिंदी में भी देख कर समझ सकता है। वह कभी भी अपनी सुविधा के अनुसार क्वेश्चंस दोनों लैंग्वेज में बारी-बारी से देख सकता है।बदल सकेंगे आंसर
मल्टीपल च्वॉइस के आधार पर क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। हर क्वेश्चंस के चार च्वॉइस दी जाएगी, जिसमें से किसी एक च्वॉइस को उन्हें क्लिक करना होगा। पूरे एग्जाम के दौरान उन्हें अपना आंसर बदलने की भी सुविधा दी जाएगी। यदि उन्हें अपना आंसर चेंज करना होगा तो एग्जाम के दौरान कभी भी दूसरे च्वॉइस पर क्लिक कर अपना आंसर बदल सकते हैं। पेपर खत्म करने के बाद ही सभी आंसर लॉक माने जाएंगे।
छूटे क्वेश्चंस का होगा डिसप्लेएग्जाम के दौरान कम्प्यूटर स्क्रीन पर कई सारे क्वेश्चंस नजर आएंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स से कुछ क्वेश्चंस बिना हल किए भी छूट सकते हैं। ऐसे क्वेश्चंस का भी बड़ी आसानी से पता चल सकेगा। इसके लिए कम्प्यूटर पर एक पैनल नजर आएगा, जिसमें सभी क्वेश्चंस के नंबर्स कई कलर में दिखाई देंगे। एक कलर ऐसा होगा जो यह दिखाएगा कि कितने क्वेश्चंस आंसर किए जा चुके हैं। वहीं एक कलर ऐसा भी होगा जो यह दिखाएगा कौन से क्वेश्चंस बिना आंसर दिए ही छूट गए हैं। वहीं ऐसा भी होगा जो रिव्यू के लिए दर्शाएगा। यदि किसी ने क्वेश्चन को दोबारा चेक करने की प्लानिंग की हो।सिटी की च्वॉइस भी लिखनी होगी
यदि किसी स्टूडेंट ने पेन व पेपर टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, लेकिन अब वह ऑनलाइन एग्जाम देना चाहता है तो वह अपने एग्जाम का मोड चेंज करा सकता है। इसके लिए स्टूडेंट को बोर्ड को एक ईमेल भेजना होगा। जिसमें सब्जेक्ट के आगे उन्हें यह लिखना होगा कि वे पेन व पेपर टेस्ट बदल कर कम्प्यूटर बेज्ड टेस्ट देना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्हें मेल में रजिस्ट्रेशन नम्बर और सिटी की च्वॉइस भी लिखनी होगी, जहंा पर वे ऑनलाइन एग्जाम देना चाहते हैं।Report By: Abhishek Singh