- फीडर ठप होने से आधे शहर में बिजली सप्लाई ठप

- इज्जतनगर, शाहबाद, धर्मकांटा फीडर रहा प्रभावित

BAREILLY: बिजली विभाग का मुश्किलों से काफी पुराना लगता है, तभी तो आए दिन उनके साथ कुछ न कुछ बुरा घटता रहता है। कभी बरेलियंस उन पर धावा बोल देते हैं तो कभी उनका खुद का इंफ्रास्ट्रक्चर ही उन्हें धोखा दे देता है। चार दिन पहले दोहना लाइन में आई खराबी किसी तरह से ठीक ही हुई थी कि फ्राइडे को एक बार फिर दोहना फ्फ् केवी लाइन में खराबी आ गई। इसकी वजह से सिटी के फ् फीडर पूरी तरह से ठप हो गए। इतना ही नहीं बाकी सब स्टेशनों में भी पूरे दिन कुछ ना कुछ खराबी आने से शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई।

तीन फीडर हुए ठप

मॉर्निग 9 से क्क् बजे के बीच हुई रोस्टिंग के बाद जैसे ही बिजली की सप्लाई हुई, वैसे ही क्ख्.ब्0 पर दोहना फ्फ् केवी लाइन में फॉल्ट आ गया। इसके चलते धर्मकांटा, शाहबाद और इज्जतनगर फीडर पूरी तरह से ठप हो गए। दोहना पावर हाउस में आई खराबी को ठीक करने के लिए पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों के कई घंटे अथक प्रयास के बाद पावर हाउस के खराब हुए जम्फर को ठीक किया जा सका। इस बीच रेजिडेंट्स फीडर पर बार-बार फोन कर बिजली आने के बारे में क्वेरी करते रहे। इन तीन फीडर के अलावा सिटी के सिविल लाइंस, राजेंद्र नगर, मढ़ीनाथ सहित बाकी सब स्टेशन भी प्रभावित रहे, जिसकी वजह से रेजिडेंट्स को काफी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ी।

Posted By: Inextlive