Bareilly: आईवीआरआई में ट्यूजडे को डॉग शो ऑर्गनाइज हुआ. इसमें कई जगहों से 22 ब्रीड के 126 डॉग्स ने हिस्सा लिया. कॉम्पिटिशन 29 राउंड में ऑर्गनाइज किया गया. डिफरेंट ब्रीड के 10 डॉग्स को टॉप टेन कैटेगरी में सेलेक्ट किया गया. मनीष ठाकुर के सेंट बर्नार्ड ब्रीड के डॉग को फस्र्ट डीएस चौहान के इंग्लिश मैस्टीफ को सेकेंड और अभिनव गंगवार के हिमालयन शीप डॉग को थर्ड प्राइज से नवाजा गया.


Small breed में 10 dogsशो के दौरान स्मॉल ब्रीड में 10 डॉग्स को सेलेक्ट किया गया। वहीं लार्ज ब्रीड में 8 डॉग्स को जगह दी गई। इसके अलावा आनन्द रस्तोगी के बुल मेस्टीफ को चौथा, अर्चना गंगवार के डालमेशियन को पांचवा, मनोज यादव के लेब्राडोर को छठवां, दीपिका राठौर के जर्मन शेफर्ड को सातवां और रिंकू के रोट व्हीलर को आठवां पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में लखनऊ के वेटेरिनेरियन डॉ। पीके शर्मा और गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। जेएल सिंह शामिल थे.  Photo session भी


डॉग शो करीब 12 बजे से शुरू हुई। डॉग्स ओनर के साथ ही बड़ी संख्या में बच्चों ने इसका लुत्फ उठाया। कई बच्चों ने क्यूट क्यूट पपी के साथ फोटो सेशन भी करवाया। इसमें देसी के साथ विदेशी नस्ल के डॉग्स को भी शामिल किया गया था। इस मौके पर लोगों ने डॉग्स की खरीदारी भी की। Costly Bernard

डॉग शो में परवाना नगर के सेन कर्नाड ब्रीड के डॉग्स सबसे महंगे रहे। इसकी कीमत करीब 6.50 लाख रुपए है। सेन कर्नाड डॉग के ऑनर ने बताया कि इसका साइज इतना बड़ा है कि देखने वाले पास आने से डरते हैं। मुहल्ले में इसकी चर्चा होती है। ये हैवी ब्रीड का डॉग है। सेंट बर्नार्ड मुख्यत: स्वीट्जरलैंड और इटली में पाया जाता है। इसकी विशेषता यह है कि ये बर्फीली हवाओं के बारे में लोगों को पहले से सचेत कर देता है। उसे इसकी भनक पहले लग जाती है। लगाए गए stallडॉग शो के ऑकेजन पर आईवीआरआई के रैफरल पॉलीक्लीनिक में इंडोर मेडिकल के लिए डॉग्स वार्ड का निर्माण किया गया। इस शो में डॉग्स ओनर्स की ओर से 126 डॉग्स का रजिस्ट्रेशन कराया गया। फ्री टीकाकरण की सुविधा भी मुहैया कराई गई।Dogs training institute

शो के चीफ गेस्ट आईवीआरआई के डायरेक्टर प्रो। महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि दिन-प्रतिदिन डॉग्स लवर्स की संख्या बढ़ रही है। न्यूकलियर फैमिली की वजह से डॉग्स पालने की हैबिट बढ़ी है। डॉग्स की उपयोगिता सुरक्षा सेवाओं में तो है ही अब रोगों की पहचान में भी इसका उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में डॉग्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोला जा रहा है। हॉस्पिटल निर्माण में आईवीआरआई उसकी हेल्प करेगा। प्राइज डिस्ट्रब्यूशन के दौरान आईवीआरआई के ज्वाइंट  डायरेक्टर (एक्सटेंशन एजुकेशन) डॉ। त्रिवेणी दत्त ने बताया कि डॉग्स सम्बंधी बीमारियों एवं उसके रख-रखाव पर बहुत से रिसर्च किए गए हैं। डॉग शो के दौरन आईवीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ। अभिजीत पावड़े के साथ कई साइंटिस्ट मौजूद थे।Small size का big धमाका शो में बानखाना से वैभव ने डे साउंड ब्रीड के एक डॉग को शो के लिए लाए थे। यह आकार में काफी छोटा है। छोटे होने की वजह से डॉग्स शो में बच्चों ने उसके साथ खूब मस्ती की.  दो माह के इस डॉग्स का साइज महज 6 इंच था।Rampur Hound बाहरशो में देरी से आने के कारण रामपुर हाउंड को कॉम्पिटिशन से बाहर रहना पड़ा। रामपुर में तैयार इस ब्रीड को खास तरजीह दी गई। इसे शो में राउंड लगाने का मौका दिया गया। दिखने में कमजोर लेकिन काम में पुरजोर है यह ब्रीड। कभी डाक टिकट भी जारी किया जा चुका है। नंद किशोर मिश्रा ने बताया कि ये शिकार को घेरने में काफी माहिर होता है।प्यारा बना पग 
वोडाफोन के विज्ञापन में आने के बाद सबका प्यारा बना पग अब भी लोगों को काफी भा रहा है। इसका क्यूट फेस सबको अपनी तरफ अट्रैक्ट कर रहा था। छोटे डॉग्स को बच्चों ने खूब पसंद किया। सभी ने उसके साथ फोटो सेशन करवाया। सिविल लाइंस से आई ममता भसीन के पग को पग कैटगरी में फस्र्ट प्राइज मिला। उन्होंने बताया कि अभी भी लोग इसे खरीदने में काफी इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं। उसके साथ ग्राउंड में खेल रहे थे।

Posted By: Inextlive