आईएमए की अगुवाई में डॉक्टर्स ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

BAREILLY:

शहर में विवाद बन चुके टैक्स के मुद्दे पर अब डॉक्टर्स ने भी खुलकर विरोध शुरू कर दिया है। आईएमए की अगुवाई में शहर के डॉक्टर्स ने ट्यूजडे को नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव से मुलाकात कर बढ़ी टैक्स दरों पर नाराजगी जताई। आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। रवि खन्ना समेत अन्य डॉक्टर्स ने मनमाने ढंग से टैक्स वसूली पर निराशा जताई। डॉक्टर्स ने इसी तरह टैक्स की दरे बढ़ाए जाने पर आम लोगों के लिए इलाज करने में मुश्किल होने की बेबसी जताई। डॉक्टर्स ने समय पर निगम का टैक्स देने की बात कही लेकिन पहले समस्याओं का हल करने की भी अपील की। नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में डॉक्टर्स ने पुरानी दरों पर ही टैक्स वसूले जाने की अपील की। साथ ही नई दरों पर टैक्स वसूल रही रिकवरी टीम से डॉक्टर्स का उत्पीड़न न किए जाने की अपील की।

Posted By: Inextlive