-- प्रोविंशियल सर्विसेज मेडिकल एसोसिएशन भी हड़ताल पर जाने की तैयारी में

-- सरकारी डॉक्टर्स का आज कार्य बहिष्कार, दो घंटे हॉस्पिटल की ओपीडी रहेंगी बंद

BAREILLY: आईएमए की अगुवाई में प्रदेश भर में प्राइवेट हॉस्पिटल्स पर तालेबंदी का इंफेक्शन अब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को भी अपना शिकार बना रहा है। प्रोविंशियल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन, पीएमएस ने भी आईएमए के साथ हड़ताल पर जाने की मंशा बना ली है। एसोसिएशन ने खुद को आईएमए से अलग न होने की बात कहते हुए जल्दी ही इस बारे में कड़े कदम उठाए जाने का संकेत दे दिया है। थर्सडे से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इसकी बानगी देखने को मिलेगी। सरकारी डॉक्टर्स ने हॉस्पिटल में सुबह दो घंटे कार्य बहिष्कार करने का फैसला लिया है। वहीं आईएमए ने शासन से अपनी मांगें पूरी न होने पर हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। हालांकि म् मार्च को इमरजेंसी सर्विसेज भी बंद रखने के फैसले को आईएमए ने फिलहाल टाल दिया है।

सुबह 8 से क्0 बजे अोपीडी बंद

पीएमएस ने डिस्ट्रिक्ट हॅास्पिटल में थर्सडे को सुबह 8 से क्0 बजे तक ओपीडी बंद रखने का फैसला किया है। कानपुर में ख्ब् मेडिकोज पर लगी धाराएं न हटाए जाने व सपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने से डॉक्टर्स में बेहद गुस्सा भरा हुआ है। ऐसे में साथी संगठन को सपोर्ट करते हुए पीएमएस ने अपने लेवल पर भी विरोध जताने का यह फैसला लिया है। वहीं पिछले दो दिनों से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में तमाम डॉक्टर्स बांह पर काली पट्टी बांधकर ओपीडी में आ रहे हैं।

छुट्टियां कैंसिल, इंतजाम में जुटे जिम्मेदार

प्राइवेट हॉस्पिटल्स की ओर से म् मार्च को इमरजेंसी सर्विसेज भी बंद रखने की मंशा को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने भी अपने इंतजाम पूरे करने की कवायद शुरू कर दी है। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने इमरजेंसी को देखते हुए थर्सडे को सभी डॉक्टर्स व स्टाफ की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया है। इमरजेंसी वार्ड में दबाव बढ़ने की सिचुएशन में कैंपस में मौजूद डॉक्टर्स को भी इमरजेंसी केसेज देखने व जरूरत पड़ने पर सीएचसी व पीएचसी से भी हेल्प लिए जाने की तैयारी की है।

डॉक्टर्स व मेडिकोज ने किया प्रोटेस्ट

मेडिकल स्टूडेंट्स पर लगी धाराएं न हटाने और सपा विधायक इरफान सोलंकी पर कार्रवाई न किए जाने से नाराज डॉक्टर्स ने वेडनसडे को भी शहर की सड़कों पर प्रोटेस्ट किया। आईएमए की अगुवाई में रुहेलखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर्स व मेडिकोज ने आईएमए भवन से लेकर कोतवाली थाना तक मार्च निकाला। बैनर और हाथों में तख्तियां लिए नाराज डॉक्टर्स व मेडिकोज ने इस दौरान सरकार व आरोपी विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राह चलते लोगों में पैम्फलेट्स भी बांटे। वहीं कोतवाली थाने के सामने पार्क में मेयर डॉ। आईएस तोमर, बरेली सांसद प्रवीण सिंह ऐरन व भाजपा कैंट विधायक डॉ। अरूण कुमार ने भी आईएमए के विरोध को सपोटर्1 किया।

जीबीएम में जुटे मेंबर्स

डॉक्टर्स बनाम सरकार के खिलाफ जंग का अंत न होता देख इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने वेडनसडे को अहम फैसला दिया। अपने फैसले में कोर्ट ने कानपुर के एसएसपी को हटाने के साथ ही आईएमए से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की। वहीं आईएमए स्टेट प्रेसीडेंट डॉ। रवि मेहरा व नेशनल प्रेसीडेंट डॉ। जेबी पटेल की अगुवाई में एक डेलीगेट ने सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव से वेडनसडे को मीटिंग की, जो सफल न रही। जिसके बाद आईएमए हेडक्र्वाटर ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया। वेडनसडे रात 9.फ्0 बजे आईएमए बरेली ब्रांच की जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई गई। आईएमए प्रेसीडेंट जीएस खंडूजा ने बताया कि बैठक में इस फैसले को जारी किए जाने के साथ ही म् मार्च को इमरजेंस सर्विस बहाल रखने का भी डिसीजन लिया गया।

पीएमएस आईएमए से अलग संगठन नहीं। हम भी उनसे जुड़े हैं। अगर शासन ने डॉक्टर्स की मांगे नहीं मानी तो पीएमएस भी हड़ताल में शामिल होने का फैसला लेगी। फिलहाल थर्सडे को दो घंटे कार्य बहिष्कार कर ओपीडी बंद रखी जाएगी। - डॉ। वीपी भारद्वाज, प्रेसीडेंट, पीएमएस

Posted By: Inextlive