बरेलियंस को कहीं बीमार न कर दें ये धूल भरा फूड
बरेली (ब्यूरोi) कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद अब शहर के चौराहों पर सुबह से लेकर शाम तक भारी संख्या में लोग सैर-सपाटा करने के लिए निकल रहे हैं। वहीं, शहर की प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में धूल का गुबार भी खूब नजर आ रहा है। लेकिन हैरत की बात यह है कि इस धूल के गुबार के बीच ही खुले फूड आइटम सड़क किनारे बेचे जा रहे हैं और लोग लोग बेहिचक इनका लुत्फ ले रहे हैं, लेकिन यह धूल भरे फूड आइटम्स बरेलियंस की सेहत पर गंभीर असर डाल सकते हैं।
एफएसडीए की कागजों में कार्रवाई
जिले में मिलावटी खाना खाने से लोग बचे रहें इसके लिए फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग है लेकिन सिर्फ फेस्टिव सीजन के दौरान ही विभागीय अफसर शहर से लेकर पूरे जिले में फूड आइटम की सैंपलिंग करते नजर आते हैं। फेस्टिवल टाइम गुजरने के बाद टीमें कहीं नजर नहीं आतीं। हैरत की बात तो यह है कि विभाग के पास रैंडम सैंपलिंग के लिए फूड ऑन व्हील भी है लेकिन फेस्टिवल के दौरान ही सारे संसाधन धरातल पर नजर आते हैं हाल ही में दीपावली के दौरान जिले में भर में 700 से अधिक दुकानें से फूड आइटम के सैंपल लिए गए थे लेकिन इसके बाद विभाग ने कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
शहर में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसके चलते शहर के प्रमुख चौराहों पर धूल के गुबार नजर आ जाएंगे लेकिन इस गुबार के चलते लगातार शहर के आबो-हवा जहरीली हो रही है। इस हवा को जहरीली होने से बचाने के लिए नगर निगम की ओर से पानी का छिड़काव किया जाता है लेकिन सप्ताह में एक बार नगर निगम के जिम्मेदार सड़कों पर पानी का छिड़काव करते नजर आते इसके बाद सारी व्यवस्था भगवान भरोसे है। सीन 1 आनंद आश्रम गेट
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम दोपहर करीब एक बजे विकास भवन रोड स्थित आनंद आश्रम पहुंची। यहां सड़क किनारे बने रेस्टोरेंट में धड़ल्ले से लोग फूड आइटम खा रहे थे वही विकास भवन रोड पर निर्माण चल रहा था इस कारण धूल भी उड़ रही थी।
सीन 2 श्यामगंज चौराहा
शहर के व्यस्ततम चौराहों पर शुमार श्यामगंज चौराहा पर एक लाइन से करीब दस से 15 दुकानें ऐसी है जहां खुले में फूड आइटम बिक रहे हैं वही चौराहे से सैटेलाइट की ओर जाने वाली रोड निर्माण का कार्य चल रहा है ऐसे में खुले में बिक रहे आइटम को सेवन सेहत पर गंभीर असर डाल सकता है।
पटेल चौक से चौपुला की ओर जाने वाली रोड पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। ऐसे में चौपुला चौराहे पर बिना सेफ्टी के होटल ढाबों में फूड आइटम बिक रहे हैं लोग सेवन भी कर रहे हैं लेकिन इससे उनकी सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है। कैसे बिगड़ सकती है सेहत
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ। राहुल वाजपेई के अनुसार मार्केट में खुले में बिकने वाले फूड आइटम का लगातार सेवन करने से पेट संबंधी गंभीर बीमारी जैसे प्वाइजनिंग का शिकार हो सकते हैं। वहीं खुले में बिक रहे फूड में हवा में मौजूद धूल के कण खाने के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाएंगे इससे सांस संबंधी रोग का शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए जरुरी है कि घर में बना खाना ही खाएं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- घर से निकलते समय मास्क जरुर लगाएं
- खुले में बिक रहे फूड का सेवन कम करें
- जहां अधिक धूल उड़ रही है इस एरिया में बिक रहे फूड आइटम खाने से बचें
लोगों की बात
कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद बाजार गुलजार हुआ है, जिस कारण फास्ट फूड खाने के लिए घर से निकल रहे हैं लेकिन चौराहों पर चले रहे निर्माण के चलते धूल उड़ रही है जिससे बाहर का खाना नहीं खा रहे हैं।
- आशीष गुप्ता, कीर्तिनगर
कमल समय-समय पर और शिकायत मिलने पर टीमों को फूड आइटम की जांच करने के लिए भेजा जा रहा है। इसी सप्ताह शहर में व्यापक रुप से अभियान चलाकर सैंपलिंग की जाएगी। अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
धर्मराज मिश्र, मुख्य अभिहित अधिकारी वर्जन
शहर की प्रमुख सड़कों पर निर्माण कार्य के चलते जो धूल उड़ रही है यहां लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लगातार छिड़काव के लिए टीमों निर्देश दिए गए हैं।
डॉ। अशोक कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी