पेशेंट को न दें डिस्प्रिन या एस्पिरिन की गोली
बरेली(ब्यूरो)। डेंगू से बचाव के लिए लोगों को अवेयर करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द ही नगरपालिका एवं नगर पंचायत में डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर नियुक्त किए जाएंगे। इसको लेकर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। बलवीर सिंह ने बताया कि आमतौर पर मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। ये मच्छर खासतौर पर सुबह के समय काटते हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण फैलाते हैं। साथ ही कहा कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
मिले थे दो पेशेंट
सीएमओ ने बताया कि जल्द ही नगरपालिका एवं नगर पंचायत में डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर नियुक्त किए जाएंगे। मीरगंज इलाके में बीते दिनों डेंगू के दो मरीज मिले थे। जिसके बाद विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ते हैं। डीबीसी वर्कर का काम है, घरों में जाकर मच्छरों की ब्रीडिंग चेक करना और रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को देना। रिपोर्ट के आधार पर ही नगर निगम वर्षाजनित बीमारियों से लडऩे की रणनीति तैयार करता है। फिलहाल आशा कार्यकर्ता घर-घर कूलर और रेफ्रिजरेटर ट्रे को साप्ताहिक खाली करने के बारे में जानकारी दे रही हैं, जिससे डेंगू के मच्छर की उत्पत्ति नहीं हो सके।
एक्सपट्र्स बताते हैैं कि साधारण डेंगू बुखार खुद ठीक होने वाला रोग है। इसका उपचार लक्षणों के आधार पर ही किया जाता है। बुखार के लिए पेरासिटामोल की गोली ही सुरक्षित है। रोगी को डिस्प्रिन/एस्पिरिन कभी न दें। सामान्य रूप से भोजन देना जारी रखें व अधिक पानी पिलाएं। रोगी को आराम करने दें। अगर रोगी में डेंगू या हैमरेजिक बुखार, डेंगू शॉक सिंड्रोम की ओर संकेत करने वाला एक भी लक्षण प्रकट होता नजर आए तो रोगी को जल्द निकटतम अस्पताल ले जाएं। मच्छरों से बचाव करना बेहद आवश्यक है। इसके लिए सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोएं और दिन में भी पूरी बांह के कपड़े पहनें, ताकि मच्छर न काट सके।
ये हैैं लक्षण
-ठंड लगने के साथ अचानक तेज बुखार चढऩा
-मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना
-आंखों के पिछले भाग में दर्द होना
-अत्याधिक कमजोरी लगना, भूख न लगना, गले में दर्द होना
-शरीर पर लाल चकते आना
-साधारण डेंगू बुखार की अवधि लगभग 5-7 दिन तक रहती है और रोगी स्वयं ठीक हो जाता है
-हैमरेजिक बुखार के लक्षण- त्वचा पर गहरे नीले-काले रंग के छोटे या बड़े चकत्ते पड ़ जाना, नाक, मसूढ़ों से खून आना