यह भी जानें

50 घरों में एलाइजा टेस्ट कराया जाएगा एक डेंगू केस मिलने

23- गांव आंवला क्षेत्र के सबसे अधिक पहले हुए थे प्रभावित, वहां एंटी लार्वा का होगा छिड़काव

1- जून से चलाया जाएगा मलेरिया के खिलाफ अभियान

30- हजार आशाओं को दी गई ट्रेनिंग

बरेली ::कोरोना संक्रमण के बीच अब बारिश का सीजन भी आने वाला है। इस दौरान विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने बारिश के मौसम में डेंगू से बचाव और हेल्थ विभाग की ओर से की जाने वाली तैयारियों को लेकर संडे को एक वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में बरेलियंस के सवालों के जवाब और उन्हें जानकारी देने के लिए मौजूद रहे जिला अस्पताल से जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर देशराज सिंह। बरेलियंस ने वेबिनार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के साथ अपनी सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया और डेंगू से बचने के लिए क्या करना चाहिए, क्या सावधानियां बरतनी है इस बारे में भी जानकारी हासिल की। आइए बताते हैं वेबिनार के मुख्य अंश।

हमें खुद अवेयर होना है

वेबिनार में नगर निगम पार्षद सतीश चन्द्र सक्सेना ने जिला मलेरिया अधिकारी की बात सुनने के बाद कहा कि हमें सबसे पहले तो सरकार की तरफ से की जाने वाली तैयारियों के भरोसे नहीं बल्कि खुद भी अवेयर होना है। इसके लिए हम दूसरों पर निर्भर नहीं सकते, क्योंकि हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो ठीक नहीं है। हम सभी बरेलियंस के लिए इसके लिए खुद अवेयर होना है खुद ही बचाव करना है तभी हम इससे बच सकते हैं।

घरों पानी जमा न होने दें

बरेली कॉलेज की इंग्लिश डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ। चारु मेहरोत्रा ने कहा कि बारिश के सीजन में मच्छरों का प्रकोप अधिक होता है, हमें इसके लिए थोड़ी अवेयनेस रखनी होगी। हम अपने घरों के आसपास और घरों में पानी का जमाव ना होने दें। इसके लिए हम सभी को अवेयर रहने की जरूरत है।

मलिन बस्ती में भी किया अवेयर

शिक्षिका व समाजसेवी सुमन वर्मा का कहना है कि वह मलेरिया ये बचाव के लिए लोगों को अवेयर करती है। इसके लिए वह जब स्कूल में प्रेयर कराती थी तो उसी टाइम बच्चों को अवेयर करती थी। अभी तो स्कूल बंद है, इसके बाद भी लोगों को डेंगू और कोरोना से बचाव के लिए अवेयर जरूरत करती हैं। समाजसेविका राशि पाराशरी का कहना है कि वह जब भी मलिन बस्तियों में जरूरतमंदों की हेल्प के लिए जाती हैं तो वह उनको साफ सफाई और कोरोना से बचाव के लिए अवेयर करती हैं ताकि सभी सुरक्षित रहें।

मच्छरों से करें बचाव

रचना सक्सेना ने डीएमओ से जानकारी ली कि क्या मच्छरों को नष्ट करना संभव है जिस पर जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि मच्छरों को नष्ट करना असंभव है, क्योंकि मलेरिया के मच्छरों से बचाव तो किया जा सकता है लेकिन सभी को नष्ट करना संभव नहीं है।

एलाइजा टेस्ट का इंतजाम

कोरोना संक्रमण के साथ ही अब बारिश के मौसम भी वाला है। ऐसे में अब डेंगू और मलेरिया के केसेस भी सामने आने लगेंगे। इसको लेकर हेल्थ विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए हेल्थ विभाग के साथ हम सभी को भी अवेयर रहने की जरूरत है। क्योंकि अभी कोरोना के भी केसेस लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि स्थिति में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। विभाग ने इसके लिए टेस्ट के लिए इंतजाम, अवेयनेस कार्यक्रम और डोर टू डोर सर्वे के लिए भी टीम तैयार कर ली है। टीम को ट्रेनिंग भी करा दी गई है।

डॉ। देश राज सिंह, डिस्ट्रक्ट मलेरिया ऑफिसर

Posted By: Inextlive