न्यू सिस्टम के लिए मार्केट में रियलिटी चेक
-दुकानों पर भीड़ देखकर डीएम और एसएसपी ने जताई नाराजगी
-नए सिस्टम के तहत खोली जानी हैं शॉप्स, डीएम ने रेडी किया प्लान बरेली-मार्केट में शॉप्स ओपन का नया सिस्टम लागू होना है। इसी के तहत डीएम नितीश कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय मार्केट का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बटलर प्लाजा का निरीक्षण किया, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। डीएम ने यहां दुकानों पर भीड़ देखकर नाराजगी जाहिर की। डीएम-एसएसपी ने शहर के अन्य एरिया में भी जाकर विजिट की। उन्होंने साहूकारा हॉटस्पॉट का भी निरीक्षण किया और वहां होम डिलीवरी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बटलर में दोनों तरफ शटरशहर में रोस्टर के तहत दुकानें खुलने से भीड़ लग रही है। रूरल एरिया के कस्बों में भी यही हाल हो रहा है, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है और कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है। सिटी में बटलर प्लाजा, रोडवेज व सिविल लाइंस एरिया की मार्केट में ज्यादा भीड़ हो रही है। यही वजह है कि रोड के एक साइड एक दिन और दूसरे दिन दूसरे साइड की मार्केट खोलने की तैयारी की जा रही है। शहर के अन्य एरिया में इस तरह की मार्केट हैं लेकिन बटलर प्लाजा में मार्केट में दुकानों के शटर दोनो साइड भी हैं जिसके चलते यहां व्यवस्था बनाने में कुछ दिक्कत हो सकती है। इसको लेकर भी डीएम-एसएसपी ने निरीक्षण किया।